
चुपचाप खुद चले आने वरना भाई को मारने दी जा रही थी धमकी
मोबाइल पर अश्लील बाते करते हुए कर रहा था परेशान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवती से मोबाइल पर अश्लील बाते करने तथा विरोध् करने पर घर से उठावाने की धमकी भरे फोन काॅल का मामला प्रकाश में आया है। वहीं युवती को चुपचाप खुद चले आने वरना भाई को ठिकाने लगाने की धमकी दी जा रही थी। पीडिता की मां की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। पुलिस ने धमकाने वाले का मोबाइल नम्बर को सर्विलांस में लगाते हुए आरोपी को कोटद्वार से गिरफ्रतार कर लिया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि ज्वालापुर निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देेते हुए शिकायत की हैं कि 16 फरवरी 21 की शाम को उसकी बेटी के मोबाइल नम्बर पर एक काॅल आया, काॅलर उसकी बेटी से अश्लील बाते करने लगा। जिसपर उसकी बेटी ने काॅलर का विरोध् करते हुए डांटते हुए फोन काट दिया। जिसके बाद लगातार काॅलर उसकी बेटी के मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं काॅलर अपना नाम संदीप बताते धमका रहा हैं कि यदि खुद चुपचाप नहीं आयी तो तेरे भाई को जान से मार दूंगा। जब उसकी बेटी ने मां को मामले की जानकारी दी। जब काॅलर का फोन आया तो मां ने काॅलर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन काॅलर फोन पर गाली गलोच करते हुए उसकी बेटी को घर से उठवा लेने तथा झूठे मामले में उनको फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीडिता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाते हुए आरोपी को कोटद्वार से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र दातारात निवासी चमैथा खाल लेंस डाउन कोटद्वार बताया है, जोकि हीरो मोटोकाॅर्प का कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।