
गाइड लाइन को लेकर आयोजित स्नान पर्व फैल हो रहे
लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा सरकार द्वारा जारी एसओपी से कल बसंत पंचमी के स्नान में श्रद्धालुओ की कम भीड़ ने एक बार फिर व्यापारियों को निराश कर दिया। आप पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि सरकार की प्रतिदिन जारी नई गाइड लाइन व्यापारी एवं श्रद्धालुओ के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर रही है। जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने से दूसरा स्न्नान भी फैल साबित हुआ। सरकार की मंसा कुम्भ कराने को लेकर नहीं है सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी कि कुम्भ होगा या नही, एक तरफ महेंगे तंबुओं को लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओ को आने से रोका जा रहा है। जब श्रद्धालु ही नही होंगे तो कुम्भ की भव्यता और दिव्यता के मायने क्या होंगे? ये भी सरकार को स्पस्ट करना चाहिए, करोड़ो हिंदुओं की आस्था के इस महापूर्व को सरकार अपनी नाकामियों से ढकने के लिए कोरोना की चादर ओढ़ कर बैठ गयी। जब सरकार ने सिनेमा हाॅल, स्विमिंग पुल एक बड़ी रैलियों ओर सभाओं को छूट दे रखी है तो फिर हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़ क्यों? बिना हवन, यज्ञ ओर पूजा पाठ के कुम्भ का आयोजन कैसे सफल होगा? सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। जब सरकार की नियत कुम्भ कराने की नही थी, तो इतना भारी भरकम खर्च करने को जरूरत क्या हैं? हरिद्वार का व्यापारी का परिवार चारधम ओर छोटे बड़े स्नानों से ही चलता है। कुम्भ को लेकर एक आस जगी थी, लेकिन सरकार ने उस पर भी पानी पफेर दिया। डबल इंजन की सरकार चंद उद्योग पतियो के विकास तक ही सीमित रह गयी है, आज हर वर्ग उपेक्षित है महंगाई ,बिजली पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की पहले से मार झेल रहा, हरिद्वार का व्यवसाय सरकार की एसओपी की भेंट चढ़ गया।