
आडिशन की आड में हरिद्वार के होटल मे निर्देशक ने की अश्लीलता
पुलिस ने किया आरोपी निर्देशक को होटल से गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। टीवी सीरियल में हीरोइन की छोटी बलन का रोल दिलाने के नाम पर हरिद्वार के होटल में निर्देशक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीरियल के निर्देशक को दबोच लिया है। पीडिता के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी निर्देशक को गिरफ्रतार कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रामनगर क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने कुछ दिन पहले रिश्ता सोतेले पन का टीवी सीरियल में काम करने के लिए नए कलाकारों को मौका देने का विज्ञापन देखा था। किशोरी ने उस विज्ञापन पर दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया, फोन पर बात करने वाले ने अपने को सीरियल का निर्देशक बताया और किशोरी को सीरियल की हीरोइन प्रीति झिग्यानी की छोटी बहन का रोल देने की बात कह कर उसे 16 फरवरी को रामनगर से अपने साथ आडिशन देने के नाम पर हरिद्वार ले आया। सीरियल के निर्देशक ने शिव मूर्ति गली स्थित होटल क्लासिक में कमरा लेकर किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास किया। जिस पर किशोरी ने अपने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी। परिजनों की ओर से नगर कोतवाली में फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना पर मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ होटल क्लासिक पहुंचे और आरोपी को कमरे से दबोच लिया। पुलिस आरोपी निर्देशक को कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम विनोद कुमार आर्य पुत्र रामपाल आर्य निवासी किच्छा रोड भदेईपुरा रुद्रपुर उधमसिंह नगर बताते हुए खुलासा किया कि इससे पहले वह कई टीवी चैनलों में काम कर चुका है और रिश्ता सोतेले पन का सीरियल बनाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी निर्देशक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसको मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।