स्थानीय नागरिकों ने जाहिर की खुशी
लीना बनौधा
हरिद्वार। खड़खड़ी क्षेत्र में रेलवे फाटक शिव मंदिर वार्ड नंबर 5 में मुख्य मार्ग रामगढ़ से लेकर भीमगोड़ा तक का 1000 मीटर सीसी रोड एवं वार्ड 5 की अन्य पांच गलियां लगभग 500 मीटर का शिलान्यास वार्ड पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर कर किया गया। क्षेत्र की इन गलियों में पेयजल एवं सीवर की नई लाइन का कार्य हुआ था। जिससे वहां कापफी समय से रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। उसको बनाने का कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा वार्ड नंबर 5 में लगभग आज 1500 मीटर सीसी रोड का कार्य अलग-अलग जगहों पर प्रारंभ कर दिया गया है, सभी 5 गलियों एवं रामगढ़ से भीमगोड़ा के मुख्य मार्ग पर पेयजल की नई लाइन एवं सीवर की लाइन का कार्य हुआ था। जिससे इन जगहों पर इन गलियों में कापफी टूट-फूट हुई थी पर नगर विकास मंत्री मदन कौशिक को इस विषय में अवगत कराया और प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इन सभी जगहों पर सीसी मार्ग का निर्माण कराने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव प्रेषित किया। उन समस्त कार्य दाई संस्थाओं के द्वारा उक्त क्षेत्रों में सीसी निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। अब स्थानीय नागारिकों हो रही परेशानी से अब जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी एवं सभी गलियों एवं मुख्य मार्गों पर सफाई की पूर्ण व्यवस्था भी हो सकेगी। वीरेंद्र तिवारी ने कहा मदन कौशिक के द्वारा जिस तरह से पूरे हरिद्वार क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय हैं। क्षेत्रवासी या वार्ड का कोई भी पार्षद उनके पास किसी भी कार्य के लिए उम्मीद के साथ जाता है तो वह तुरंत उस कार्य को तत्काल प्रभाव से कराते हैं। जिससे विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने कहा वार्ड 6 में भी नगर विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हैं और कुछ कार्यों का भविष्य में शुभारंभ होने वाला है। जिससे समूचे उत्तरी हरिद्वार के एक इस विशाल जन समूह खंड में विकास कार्य हो सकेंगे एवं आम जनमानस को इसका सीधा सीधा लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर आलोक शर्मा, विरेंद्र तिवारी, तरुण नैय्यर, लखन लाल चौहान, महेंद्र सैनी, सुशील कंडवाल, विमल त्यागी, उमाकांत ध्यानी, विमल वशिष्ठ, दीपक ठाकुर, बालाजी, अजय कुमार राहुल पाठक, हिमांशु पंत, गौरव वर्मा, सूरज निषाद, मुन्नालाल राकेश शर्मा, राजेश निषाद अंकित बमरारा, राकेश श्रीवास्तव पवन कुमार ,पवन जिंद, हिमांशु गुप्ता, बीना कांबोज, बीना पंत, सुनीता शर्मा, बीना शर्मा, पप्पी देवी रजनी देवी, आनंदी देवी आदि मौजूद रहे।
