
लोगों ने पार्षद पति व ठेकेदार पर किये खडे सवाल
लीना बनौधा
हरिद्वार। भभूता वाला बाग में हाल ही में बनाई गयी सड़क के निर्माण में भारी अनिमितताए बरतने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। जिसको लेकर स्थानीय नागारिकों में सड़क ठेकेदार और स्थानीय पार्षद पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। स्थानीय नागरिकों संजीव शर्मा बाबू सिंह कमल खड़का आदि नागरिकों ने बताया कि तीन दिन पूर्व क्षेत्र में सड़क बनायी गयी। लेकिन सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती गयी। जिसकी जानकारी स्थानीय पार्षद पति को भी दी गयी। लेकिन उसके बावजूद भी पार्षद पति की ओर से ठेकेदार को सड़क निर्माण किसी प्रकार की कोई नसीहत नहीं दी गयी। जिसका नतीजा यह निकला कि सड़क निर्माण का कार्य तो पूरा हो गया। लेकिन मुश्बित स्थानीय लोगों को झेलने पड़ रही है। ठेकेदार ने सड़क निर्माण के दौरान पानी का ढाल और पानी निकासी को कोई ध्यान नहीं रखा गया। जिसकारण क्षेत्र में पानी भरवा होने से सड़क तलाब का रूप ले चुकी है। और लोगों के घरों में पानी घुसने से उनको भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय महिला गीता देवी ने बताया कि पार्षद पति राकेश नौडियाल और सड़क बनाने वाले ठेकेदार को अवगत करवाया था कि सारा गली का पानी उसके घर के आगे इकठ्ठा हो गया है। इसकी निकासी का जल्द से जल्द उपाय कराया जाय। लेकिन ठेकेदार को छोड़ो यहां की पार्षद पति राकेश नौडियाल ने इस ओर कोई गम्भीरता नहीं दिखाई है। वहीं स्थानीय महिला रश्मी ने बताया कि यह समस्या पहले भी थीए लेकिन इस बार तो हमारे घर के आगे पानी जमा हो गया है। बरसात के दिनों में भारी बारिश के कारण बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। लोगों की समस्याओं का समाधन करना पार्षद का काम है। लेकिन लगता हैं कि लोगों की समस्यांओं से स्थानीय पार्षद को कोई लेना देना नहीं है। बरसात के दिनों में लोगों को जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।