
मकर सक्रांति स्नान पर्व पर निकालेंगे कुंभ शाही स्नान यात्रा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल मकर सक्रांति स्नान पर्व के दिन शहर के व्यापारी महाकुंभ शाही स्नान यात्रा के द्वारा हर की पौड़ी पर पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाएंगे इस बात की जानकारी प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा की हरिद्वार के भीतर दुनिया का एक विशाल महा पर्व महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है, लेकिन अभी तक सरकार ने कुंभ मेले के संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार की मंशा पर प्रश्न चिह्न खड़े हो गए है। सरकार कुंभ मेले के नोटिफिकेशन मार्च में जारी करने की बात कह रही है, लेकिन उसकी भी अभी तक तिथि घोषित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी शाही यात्रा के माध्यम से देश के भीतर श्रद्धालुओं को यह संदेश देने का प्रयास करेंगे कि हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू हो गया है, इस शाही स्नान में व्यापारियों द्वारा कुंभ मेला प्रशासन अखाड़ा परिषद, श्री गंगा सभा, सामाजिक संगठन सहित आम जनता को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने हैरानी जताई है कि सरकार द्वारा कुंभ मेले के स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपना 5 दिन पूर्व कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लेकर आनी होगी। सरकार का यह फरमान तुगलकी फरमान है। सरकार कोरोना के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों का उत्पीड़न ना करे। व्यापारी भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए महाकुंभ शाही स्नान यात्रा ललतारो पुल स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से शुरू होकर सहरकी पौड़ी प्रस्थान करेगी। इस शाही यात्रा की अनुमति प्रशासन से मांगी गई है। व्यापारी हमेशा से सरकार और प्रशासन का हर तरीके से सहयोग करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। शहर के व्यापारी हित में सरकार भी सहानुभूति कदम उठाते हुए उनके निर्णय ले। सरकार कोरोना के नाम पर स्नान पर्वों पर जनपद की सीमाओं को सील ना करते हुए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दें। प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश भाटिया, शिव कुमार कश्यप, जतिन होंडा, श्रवण गुप्ता, तेज प्रकाश साहू मयंक मूर्ति भट्ट, सुमित अरोड़ा, प्रवीण शर्मा, अनुज सिंह, आदेश मारवाड़ी, राजेंद्र चौटाला, सुधीर श्रोत्रिय आदि मौजूद रहे।