
कोविट-19 का ख़ौफ़ भी नही रोक सका जाबाजो के कदम
लीना बनौधा
हरिद्वार। महामारी के इस वक्त में जब हर कोई कोविट-19 के नाम से थर्रा रहा हैं वही कुछ जाबाज अपनी जान की परवाह ना करते हुए, दूसरों की जान बचाने में जुटे है। जी हां ये सच हैं हम आपको ऐसे ही जाबाजो से परिचय कराने जा रहे है, जो अब तक ना जाने कितने बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं और युवाओं को अपना खून देकर उनकी जान बचा चुके हैं। ब्लड डोनेट करने के जज्बे ने उनके पैर कोविट-19 के शुरुआती दौर में भी नही डगमगाये। ऐसे जाबाजो की हर तरफ तारीफ हो रही हैं। टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार को कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश एम्स से एक मरीज के लिए ब्लड मांगा गया, जिस पर टीम ने बिना वक्त गवाए वहा पहुंच कर मरीज को ब्लड डोनेट किया। लेकिन मरीज में लगातार हो रहे ब्लड रिसाव के चलते दोबारा टीम ब्लड रिलेशन से ब्लड देने की मांग की गई, इस सूचना पर टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार के 6 युवाओं ने आज एम्स पहुंच कर मरीज की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट किया। टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार के विशाल ननकानी व मधुर वासन ने बताया कि अर्जेंट कॉल पर तुरंत टीम ब्लड रिलेशन हरिद्वार के अमित वर्मा के नेतृत्व में 5 मेंबर एम्स ऋषिकेश में ब्लड डोनेशन करने के लिए रवाना हो गए। अमित वर्मा सहित विजय चौधरी, रजत चौधरी, दिव्या, ईशु अग्रवाल, आदित्य सैनी ने रक्तदान किया।
इन लोगों ने लॉकडाउन में भी अपना फर्ज निभाया। इनका कहना है कि जब तक है जान तब तक करते रहेंगे रक्तदान।