
क्षेत्र को अमृत योजना से जोड़ा गया, 520 मीटर लाइन का हुआ शुभांरभ
लीना बनौधा/ भावना गुप्ता
हरिद्वार। अमृत योजना के तहत रामगढ़ महादेव नगर क्षेत्रा वार्ड नंबर 5 एवं 4 के मध्य में 520 मीटर की 6 इंच पेयजल लाइन का शुभारंभ नगर विकास मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ, पार्षद अनिरुद्ध भाटी और दीपांशु विद्यार्थी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मुकेश कौशिक ने कहा रामगढ़ क्षेत्र में अक्सर पानी की समस्या बनी रहती है। इसलिए क्षेत्रावासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को अमृत योजना से जोड़ा गया है। अमृत योजना से 520 मीटर की लाइन का आज शुभारंभ हुआ। जिससे यह क्षेत्र गंदे पानी एवं पेयजल की समस्या से मुक्त होगा। क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा पूरे वार्ड में अमृत योजना के तहत लगभग 3500 मीटर लाइन का कार्य हो चुका है और आज 520 मीटर लाइन का शुभारंभ हो गया है, पिछले 2 वर्षों से वह इस क्षेत्र के लिए पेयजल की नई जल वाहिनी के लिए निरंतर नगर विकास मंत्री एवं संबंधित विभाग को पत्राचार के माध्यम से सम्पर्क में थे। जिसके तहत आज बहुत बड़ी उपलब्धि रामगढ क्षेत्र को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निर्देश पर मिली है। क्षेत्र में पेयजल के साथ गंदगी आना भी एक बहुत बड़ी समस्या थी, गंदा पानी आने के मुख्य स्त्रोत सुखी नदी के अंदर भी पेयजल लाइन डलवा दी गई है और आज आगे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिससे भविष्य के अंदर समस्त रामगढ़, नई बस्ती क्षेत्रा को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इस अवसर पर विभागीय जेई इंदु उनियाल डाॅ. प्रेम प्रकाश सतलेवाल, देवकीनंदन शर्मा, आलोक शर्मा, महेंद्र सैनी, उमाकांत ध्यानी, आशु बड़थ्वाल, विमल त्यागी, गोविंद अग्रवाल, विमल शर्मा, संदेश वाली, शिवकुमार, रवि नरसिंह, जगदीश पंत, बालम ठाकुर, विजय कालरा, उमा गुजराल, बीना कंबोज, सीमा भारद्वाज, आशा देवी, अंजू केसरवानी आदि मौजूद रहे।