
युवती की आड़ में फेसबुक पर दोस्त बना कर फंसाया
मुुुकेश वर्मा/ लीना बनोधा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर पुलिस अधिकारी बनकर ब्लैक मेलिंग करने का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार किया आरोपित इससे पहले की कुछ लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है पूछताछ करने के बाद आरोपित के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है और सिडकुल क्षेत्र में किराए पर रहता है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अरविंद केला पुत्र महेंद्र केला निवासी लेक गार्डन कोलकाता ने एक शिकायतें पत्र भेज कर बताया था कि उसे व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर एक व्यक्ति अपने को पुलिस अधिकारी बनकर ब्लैक मेलिंग का प्रयास कर रहा है पीड़ित ने बताया की उससे कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक लड़की ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी उसके बाद फोन पर बातचीत होने लगी उसी बातचीत की रिकॉर्डिंग युवक ने व्हाट्सएप में भेज कर ब्लैक मेलिंग करने के हिसाब से अपने को पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी थी इसी आधार पर पीड़ित द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर की पड़ताल करने पर वह छत्रपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ब्रह्मपुरी खजूरी बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल का निकला आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल किया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया फेसबुक में लड़की बनकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेज कर दोस्ती करने के बाद फेसबुक में कोई बातचीत की रिकॉर्डिंग व व्हाट्सएप में बातचीत के रिकॉर्डिंग भेज कर अपने को पुलिस अधिकारी बताकर बातचीत करने वाले व्यक्ति से ब्लैक मेलिंग पर मोटी रकम वसूलने का प्रयास करता था इस तरह वह पहले भी कुछ लोगों से पैसे हड़प चुका है फेसबुक में अलग-अलग लड़की के नाम व फोटो का इस्तेमाल करता है कुछ ही दिन पहले इसने कोलकाता निवासी अरविंद केला से लड़की बनकर दोस्ती की थी और उसे भी अपने जाल में फंसाकर कर ब्लैक मेलिंग कर रहा था आरोपित मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है पर रावली महदूद सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान पर रहकर फैक्ट्री में काम करता है मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।