
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों से शिकायत
स्टे का हवाला देने पर धमकी देने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला ने एसडीएम हरिद्वार को पत्र भेजकर शिकायत की हैं कि उसकी भूमि शारदा धाम ग्राम रानीपुर झाल ज्वालापुर पर स्थित है। जिसका खसरा अलग-अलग हैं इन सम्पत्तियों को लेकर संत सहित दो लोगों के साथ न्यायालय में वाद विचाराधीन है। जिसके सम्बंध् में न्यायालय द्वारा उक्त सम्पत्तियों पर यथा स्थिति रखने का स्टे है। आरोप हैं कि स्टे होने के बावजूद दूसरे पक्ष द्वारा न्यायालय के स्टे को दर किनार करते हुए उक्त भूमि पर निर्माण कराये कराया जा रहा है। पीडिता ने शिकायती पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुंख्यमंत्री उत्तराखण्ड और गढवाल आईजी को भी भेजा गया है। एसडीएम द्वारा शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार और ज्वालापुर पुलिस को उक्त मामले न्यायालय के स्टे को लागू करने के लिए कहा गया है। मीना देवी पत्नी वेद प्रकाश निवासी शारदा धाम रानीपुर झाल ज्वालापुर हरिद्वार ने एसडीएम हरिद्वार को एक पत्र देते हुए शिकायत की हैं कि उसकी भूमि शारदा धाम ग्राम रानीपुर झाल ज्वालापुर हरिद्वार में स्थिति है। जिसका नम्बर 767,798,799,609,610,611 और 612 आदि हैं। उक्त सम्पत्तियों को लेकर उनका विवाद न्यायालय में विनोद कुमार गोस्वामी सहित एक संत के साथ विचाराधीन है। उक्त सम्पत्तियों पर न्यायालयों द्वारा यथा स्थिति रखने के लिए स्टे दिया गया है। आरोप हैं कि स्टे के बावजूद विनोद कुमार गोस्वामी सहित संत उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जोकि न्यायालयों के आदेशों की अवहेलना है। जब दूसरे पक्ष को न्यायालय के स्टे का हवाला देते हुए निर्माण कार्यो का विरोध् किया गया। आरोप हैं कि दूसरे पक्ष द्वारा उनको गाली गलोच करते हुए झूठे केंस में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडिता ने अपने शिकायती पत्र के साथ न्यायालयों द्वारा जारी स्टे की छाया प्रति भी संलग्न की है। पीडिता ने दूसरे पक्ष के खिलापफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही दूसरे पक्ष के खिलाफ पीडिता द्वारा शिकायती पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुंख्यमंत्री उत्तराखण्ड और गढवाल आईजी को भी भेजी गयी है। एसडीएम ने महिला के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार सहित ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को न्यायालय के आदेश का पालन कराने को कहा गया है।