
शिविर में पहले दिन लोोगों की भीड़ उमड़ी, 150 कार्ड बने
शिविर का आयोजन एक दिन ओर बढ़ाया, शनिवार को भी बनेंगे कार्ड
उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया शिविर का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। शिवालिक नगर स्थित न्यू क्लासिक हेरिटेज होटल में शुक्रवार को उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा वीर हकीकत राय के नाम पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समय सुबह 10:30 से शाम 5:00 तक निर्धारित था, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण निर्धारित समय सीमा बढ़ाकर 8:00 बजे तक कर दिया गया। शिविर में लगभग 150 कार्ड बनाये गए। शिविर का आयोजन केवल एक दिवसीय निर्धारित था, लेकिन शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने को देखते हुए शिविर का आयोजन एक दिन यानि 26 दिसम्बर तक बढा दिया गया हैं। शिविर का समय पूर्व की भांति रखा गया हैं। शिविर को सफल बनाने के लिए राजकुमार मुखर्जी, योगेश, वासुदेव, पंजाबी महासभा के कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा आदि जुटे रहे।