
मशाल जुलूस के जरिये लोगों ने किया आक्रोश व्यक्त
लीना बनौधा/ भावना गुप्ता
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई हृदय विदारक घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की शाम सैकड़ों की तादाद में लोग ऋषिकुल में एकत्रित हुए जहां से कैंडल मार्च व मशाल जुलूस के रूप में आरोपितों को फांसी देने की मांग कर नारेबाजी करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से होकर गुजरा पुलिस प्रशासन को भी यातायात व्यवस्था बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताते चले कि ऋषिकुल क्षेत्र में 20 दिसंबर को 11 वर्ष बालिका के साथ वहीं पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने मकान में दुष्कर्म करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए छिपा दिया था मगर पुलिस की कार्यशैली के चलते वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया बालिका की लाश मिलने के बाद शहरवासियों में उबाल आ गया। शहर के बीच में इस तरह की हृदय विदारक घटना जितने भी सुनी सुनकर सन्न रह गया। मगर पुलिस की मौजूदगी में दूसरा नामजद आरोपी का मामा भागने में सफल रहा था, इसी बात को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश था, मंगलवार की शाम को ऋषिकुल के मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में लोग एकत्रित हुए और बच्ची को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला व आक्रोश व्यक्त करने के लिए मशाल जुलूस भी साथ साथ चल रहा था। ऋषिकुल से होता हुआ पुराना रानीपुर, गोविंदपुरी, चंद्राचार्य चौक, आर्य नगर से वापस ऋषिकुल आकर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला, बालिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। मशाल जुलूस के दौरान मध्य हरिद्वार की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। पुलिस फोर्स ने जुलूस मार्ग आने से पहले बड़े वाहनों को दूसरी ओर से डायवर्ट कर निकाला। आक्रोशित लोग फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे थे। ऋषिकुल में जुलूस पहुंचने के बाद कुछ देर तक मुख्य मार्ग जाम हो गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मुख्य मार्ग से हटाया, घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है