
भाभी को बदनाम करने की नीयत से किया वायरल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर दम्पति का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले पीडिता के देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसने परिवारिक विवाद के चलते भाभी को बदनाम करने की नीयत से फोटो वायरल किया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि गत दिनों ज्वालापुर कोतवाली में क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी और पति की आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी। फोटो में उनके मोबाइल नम्बर लिखते हुए अश्लील शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। जिस मोबाइल नम्बर से फोटोें को वायरल किया गया था, जांच के बाद वह नम्बर सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मी का निकला। जिससे पूछताछ की गयी तो पता चला कि जिस दिन व समय फोटो वायरल की गयी थी उस समय उसका मोबाइल ज्वालापुर निवासी गोविन्द ने इस्तेमाल किया था। जब गोविन्द को बुलाकर पूछताछ की गयी तो वायरल फोटो के मकसद से पर्दा उठ गया। दरसल दम्पति का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाला शख्स ओर कोई नहीं बल्कि महिला का देवर निकला। जिसने वायरल करने की वजह परिवारिक विवाद बताते हुए भाभी को बदनाम करने की अपनी मंशा जाहिर कर दी। उसने अपने मित्र के मोबाइल का इस्तेमाल कर फोटो वायरल की थी, ताकि किसी को उस पर शक न जाए। पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ सम्बंध्ति धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।