
मां-बेटी थी कोरोना संक्रमित, कैलाश हाॅस्पिटल में चल रहा था उपचार
जिला अस्पताल के पूर्व सर्जन भी कोरोना से पीडित, हालत गम्भीर
लीना बनौधा/ भावना गुप्ता
हरिद्वार। जिला अस्पताल की पूर्व सीएमएस की बेटी का शनिवार को देहरादून कैलाश हाॅस्पिटल में कोरोना के उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि पूर्व सीएमएस की हालत भी गम्भीर बतायी जा रही है। वहीं जिला अस्पताल के पूर्व सर्जन जोकि करीब दो वर्ष पहले पौडी स्थान्तरित हुए सर्जन भी कोरोना संक्रमित होने के कारण ऋषिकेश एम्स के आईसीयू में भर्ती है। जिनकी हालत भी काफी गम्भीर बतायी जा रही है। बताते चले कि जिला अस्पताल हरिद्वार की पूर्व महिला सीएमएस डाॅ. आरती ढौडियाल और उनकी बेटी कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिनको उपचार के लिए देहरादून के कैलाश हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी बेटी की शनिवार को कोरोना के चलते मौत हो गयी। जबकि मां अभी भी कैलाश हाॅस्पिटल में भर्ती है। जिसकी खबर जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचते ही चिकित्सकों सहित स्टाॅफ में शौक की लहर दौड़ गयी। बताया जा रहा हैं कि पूर्व सीएमएस स्वास्थ्य निदेशक के पद से सेवानिवृत हुई हैं और देहरादून में ही शिफ्रट थी। वहीं जिला अस्पताल हरिद्वार में कई वर्षो तक वरिष्ठ सर्जन पद पर रहकर अपनी सेवाए दे चुके चिकित्सक डाॅ. मोर्या का करीब दो वर्ष पूर्व पौडी में स्थान्तरण हो गया था। डाॅ. मोर्या भी कोरोना पाॅजिटीव होने के कारण उनको भी ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी स्थिति गम्भीर बतायी जा रही हैं, उनको आईसीयू में रखा गया है। जिला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सकों व स्टाॅफ ने डाॅ. आरती ढौडियाल व डाॅ. मोर्या के जल्द स्वास्थ होने की ईश्वर से कामना की है। जिला अस्पताल हरिद्वार प्रमुख अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल हरिद्वार की पूर्व सीएमएस डाॅ. आरती ढौडियाल व उनकी बेटी और अस्पताल के पूर्व सर्जन डाॅॅ. मोर्या कोरोना से पीडित है। पूर्व सीएमएस और उनकी बेटी का उपचार कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून में उपचार चल रहा था। जहां से आज दुखद भरी खबर आयी हैं कि उनकी बेटी का निधन हो गया। वहीं सर्जन डाॅ. मोर्या भी कोरोना संक्रमित के चलते ऋषिकेश एम्स के आईसीयू में भर्ती है। जबकि डाॅ. मोर्या का करीब दो साल पूर्व पौडी स्थान्तरण हो चुका है। उन्होंने आम लोगों से अपील की हैं कि कोरोना काल में सजग रहने की आवश्यकता है। केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का सभी पालन करे, लापरवाही बरतने पर जान पर भी आ सकती है। मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए साबुन से कई बार हाथ धोने की जरूरत है, कोरोना से सावधानी ही बचाव है।