
रिटायर्ड शिक्षक पर आरोप धन उगाई के लिए कर रहा पत्नी को परेशान
दोनों ने की एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिराम आर्य इण्टर काॅलेज में शिक्षक नियुक्तियों में ध्ंधलेबाजी को लेकर पीटीआई पद से रिटायर्ड शिक्षक लम्बे समय से आरोप लगाते रहे है। रिटायर्ड शिक्षक द्वारा इस बार सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना को लेकर केबिनेट मंत्री के नजदीकी भाजपा नेता आमने-सामने आ गये है। आरोप हैं कि भाजपा नेता ने मोबाइल पर रिटायर्ड शिक्षक के साथ अभद्रता करते हुए धमकाया है। जिसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ने कनखल थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की गयी है। जिसकी जानकारी लगते ही भाजपा नेता भी थाने पहुंचे। नेता ने रिटायर्ड शिक्षक पर शिक्षिका पत्नी को धन उगाही के लिए परेशान करने आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी है। बताया जा रहा हैं कि कनखल थाने में दोनों के बीच तीखी नोंक झोक हुई। पुलिस ने शिकायतों पर जांच की बात कहते हुए दोनों को शांत कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिराम आर्य इण्टर काॅलेज से पीटीआई पद से रिटायर्ड लम्बे समय से उक्त काॅलेज में शिक्षकों में भारी ध्ंधलेबाजी व अनिमिताओं का आरोप लगाते रहे है। जिसके तहत उनके द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगकर गम्भीर आरोप लगाते रहे है। लेकिन इस बार रिटायर्ड शिक्षक की सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने पर केबिनेट मंत्री के नजदीकी भाजपा नेता के बीच ठन गयी है। आरोप हैं कि भाजपा नेता ने रिटायर्ड शिक्षक के साथ मोबाइल पर अभद्रता करते हुए धमकाया है। जिसको लेकर रिटायर्ड शिक्षक ने कनखल थाने पहुंचकर भाजपा नेता के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। जिसकी जानकारी लगते ही भाजपा नेता भी कनखल थाने पहुंचे। जिन्होंने रिटायर्ड शिक्षक पर हरिराम आर्य इण्टर काॅलेज में शिक्षिक पद पर तैनात पत्नी से धन उगाही का आरोप लगाते हुए पत्नी को परेशान करने के इरादे से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने की शिकायत की है। बताया जा रहा हैं कि कनखल थाने में ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए भिड़ गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा देकर शांत किया। कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने पर भाजपा नेता पर मोबाइल पर अभद्रता करते हुए धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है। जब भाजपा नेता ने भी रिटायर्ड शिक्षक पर पत्नी से धन उगाही के लिए परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है।