
ब्लैड बैंक हरिद्वार में 25 नवम्बर को होगा आयोजित
लीना बनौधा
हरिद्वार। टीम ब्लैड रिलेशन हरिद्वार द्वारा 25 नवम्बर को ब्लैड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों से बढचढ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी है। टीम ब्लैड रिलेशन हरिद्वार टीम ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी महसूस नहीं होती, बल्कि स्वास्थ्य स्वास्थ और रक्त बनने की क्षमता बढ़ती है। रक्तदान महादान हैं, जिससे जरिये लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। इसलिए इस पुनीत कार्य में सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। टीम ने लोगों से ब्लैड बैंक हरिद्वार पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने का अनुरोध् किया है। लोगों के इस पुनीत कार्य से उन सभी लोगों के परिजनों जिनको अपने मरीज के लिए रक्त की बेहद जरूरत है। केवल मरीजों को ही नहीं बल्कि उसके परिवार को एक नया जीवन देने में आप का सहयोग मिल सकता है। इस लिए सोचिये नहीं बल्कि इस महादान के पर्व पर आप अपने ईष्ट मित्रों के साथ 25 नवम्बर को सुबह 10 बजे ब्लैड बैंक हरिद्वार पहुंचकर जरूरतमदों के लिए रक्तदान अवश्य करे। समाज के लोगों के जीवन को बचाने के लिए अगर हमारा कुछ योगदान बने तो हमें इसके लिए अपनी जिम्मेदारी समझ कर आगे आना चाहिए। सही मायने में मानों तो यही जीवन है। व्यक्ति को अपने मानव जीवन को सार्थक करने के लिए रक्तदान करने से अच्छा कोई अवसर नहीं है। इस लिए आइए और स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए इस पुनीत महादान में हमारे सहयोगी बने। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए टीम ब्लैड रिलेशन हरिद्वार की टीम सदस्य विशाल ननकानी, मनोज ननकानी, मधुर वासन, हिमांशु अरोड़ा, विक्की आडवानी, गौरव पारशर, गगन नामदेव, इंशात तनेजा, संजू पुण्डीर, विमल प्रजापति आदि जुटे है।