
उत्तराखण्ड में लव जिहाद की घटनाओं में हो रहा इजाफा
जांचधिकारी न्याय दिलाने की बजाय पीडिता को डरा धमका रहे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में योजना के तहत हिन्दू लडकियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मान्तरण करने का गंदा खेल खेला जा रहा है। जोकि समाज और देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। जिसको प्रदेश की सरकार गम्भीरता से नहीं ले रही है। मुस्लिम समुदाय के लड़के हिन्दू बनकर हिन्दू लडकियों को फंसा कर उनको मानसिक व शरीरिक उत्पीडन कर उनसे जबरन धर्मान्तरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीडिताओं की शिकायत पर थानों में मुकदमे दर्ज नहीं होते, अगर हो भी जाए तो उल्टा पुलिस पीडिताओं को डरना धमकाने का काम कर रही है। इस बात की जानकारी हिन्दू जागरण मंच प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण सिंह बोरा ने रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि एक समुदाय के द्वारा जो उत्तराखण्ड के भीतर धर्मान्तरण का खेल खेला जा रहा है। धर्मान्तरण करने के अभियान को चलाने के लिए बहार से उनको फंडिग की जा रही है। जिनका मकसद उत्तराखण्ड में धर्मान्तरण कराना है। उसका विरोध् हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया जाएगा। अगर प्रदेश की सरकार अभी भी नहीं चेती तो हिन्दू जागरण मंच धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में लव जिहाद की घटनाए बढी है। जिनमें जनपद हरिद्वार भी अछूता नहीं रहा है, अगर हरिद्वार की ही बात करें तो कई पीडिताओं ने कनखल, रानीपुर और सिड़कुल में मुकदमें दर्ज करायेे है। आरोप हैं कि पीडिताओं को इंसाफ दिलाने में अहम भूमिका जांच अधिकारी की होती है। लेकिन वहीं अधिकारी पीडिता को प्रताडित कर आरोपियों को बचाने में लगे है। आरोप हैं पता चला कि जांचधिकारी ही पीडिताओं और उनके परिवार को समझौता करने के लिए दबाव डालते हुए उनको डराने व धमकाने का काम कर रहे है। लेकिन हिन्दू जागरण मंच इस को कतई बर्ताश्त नहीं करेगा। और ऐसे अधिकारियों की शिकायत उच्चाधिकारियों के करते हुए पूरे मामले को उनके संज्ञान में लाकर उनके खिलाफ कार्यवाही कराने का काम किया जाएगा। श्री बोरा ने कहा कि उत्तराखण्ड में नशा के कारोबार ने भी अपने पैर पसारे है। प्रदेश के भीतर किसी भी तरह के नशे की चीजों को आसानी से घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। हिन्दू जागरण मंच ने पूर्व में भी नशे के खिलाफ अभियान को शुरू किया था, लेकिन अब इस अभियान में तेजी लायी जाएगी। नशे के कारोबारियों ने प्रदेश के युवाओं को नशे की गर्त में धकेला जा रहा है। नशे के अवैध धंधे पर पुलिस प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है। हम लोग आये दिन अखबारों के माध्यम से शराब, स्मैक, सुलफे आदि नशे की चीजों के साथ अलग-अलग स्थानों पर पकड़े जाने की खबरे पढते है। लेकिन नशे के बडे माफियों पर कोई बडी कार्यवाही सरकार या फिर पुलिस की ओर से नहीं की जा रही है। जिसको लेकर हिन्दू जागरण मंच एक बडा आन्दोलन खड़ा करेगा। प्रेसवार्ता के दौरान सम्पर्क प्रमुख नाथीराम सैनी, विधि प्रमुख विजेन्द्र, रेणू उपाध्याय, मनीष चौहान, स्वतंत्र सैनी, अमित कश्यप, लोकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।