
जच्चा व बच्चा स्वास्थ्य होने पर परिजनों ने किया आभार
लीना बनौधा
हरिद्वार। एक गर्भवती महिला ने जिला राजकीय महिला चिकित्सालय लाते वक्त 108 एम्बुलेंस में ही एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों की स्वास्थ्य होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस मेडिकल स्टाॅफ को धन्यवाद दिया। जच्चा व बच्चे को राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हेंतमपुर रोशनाबाद निवासी छोटी पत्नी गौरी शंकर गर्भवती थी जिसको महिला चिकित्सक ने दो दिन बाद का समय दिया गया था। लेकिन गुरूवार की तड़के अचानक छोटी के दर्द उठ गया। जिसपर परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस को काॅल किया गया। सूचना पर एम्बुलेंस चालक मनिन्द्र और मेडिकल स्टाॅफ इकरार अहमद मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस से गर्भवती महिला को जिला राजकीय महिला चिकित्सालय के लिए चल दिये, लेकिन कि रास्ते में ही फांउड्री गेट के पास छोटी को असहनीय दर्द उठा तो मेडिकल स्टाॅफ द्वारा छोटी के परिजनों की मदद से रास्ते में ही प्रसाव कराया गया। जिसपर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसाव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य होने पर उनको राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। महिला के परिजनों ने सकुशल प्रसाव और दोनों के स्वास्थ्य होने पर 108 एम्बुलेंस मेडिकल स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया।