
ब्लड बैंक हरिद्वार में 24 सितम्बर को लगेगा रक्तदान शिविर
लीना बनौधा
हरिद्वार। रक्तदान के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के अग्रणी संस्था टीम ब्लड वाॅलंटियर हरिद्वार पिछले 12 सालों से रक्तदान शिविर लगाकर लोगों के जीवन की रक्षा करने में जुटी है। संस्था द्वारा अब तक 150 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है। ब्लड वाॅलंटियर्स हरिद्वार संस्था द्वारा पिछले 3 सालो से हर साल 24 सितम्बर को शेखर सतीजा के बेटे के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान जागरूकता दिवस के रूप में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में इस साल भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन 24 सितंबर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला हरमिलाप रक्तकोष निकट मेला हाॅस्पिटल में किया जा रहा है। शेखर सतीजा ने कहा कि सभी लोग ऐसे ही अपने बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान उत्सव आयोजित करे, ताकि रक्तदान जैसे नेक कार्य का पुण्य भी पा सके एवं जरूरतमंद गंभीर मरीजों का जीवन भी बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अगर किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है तो उसको हर सम्भव मदद करनी चाहिए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने बताया कि फिलहाल कोरोना के साथ डेंगू महामारी हरिद्वार में चरम पर है। जिसके कारण सभी ब्लड बैंको में रक्त की उपलब्धता कम होती जा रही है, डेंगू के चलते ब्लड बैंको में प्लेटलेट्स की भी खूब डिमांड है, मगर कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी लगातर बनी हुई है। संस्था से विशाल अनेजा ने रक्तदाताओं से जरूरतमंदो का जीवन बचाने के लिए आगे बढ़ कर रक्तदान के लिए अपील करते हुए कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे पुण्य कार्य है क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं रक्त को सिपर्फ मानव शरीर निर्मित कर सकता है, भगवान ने हमें क्षमता प्रदान की अपने रक्त की जरिए दूसरो का जीवन बचा पाने की इसलिए हमें अपनी इस क्षमता का सदुपयोग करते हुए जरूरतमंद लोगो की हरसंभव मदद करनी चाहिए। ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह भी अपील की है कि जो व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके है, वह हमसे संपर्क करे ताकि जो व्यक्ति कोरोना से ग्रस्ति है, उनकी जान को बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट कराया जा सके। इस मुहिम मे आप सबके सहयोग से ही किसी का जीवन बचाया जा सकता हैं।