
जिला अस्पताल में कैंडिल जलाकर कर किया नमन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोरोना महामारी के दौरान देशभर में मरीजों की देखभाल करने में अपनी जान गवाने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को जिला अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने केंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रांतीय चिकित्सा संघ के आह्वान पर किया गया। जिला अस्पताल में जनपद में तैनात समस्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पहुंच कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर हुई शोक सभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान की भी निंदा की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शशिकांत ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना पीड़ित मरीजों को भय की दृष्टि से देख रहा है पर देश में सरकारी हो या प्राइवेट चिकित्सक वे स्वास्थ्य कर्मी वायरस पीड़ित मरीजो की सेवा में बिना किसी ख़ौफ़ के अपने कर्त्तव्य में जुटा हुआ है। देश में निरंतर पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ के अभाव के बावजूद ज्यादा से ज्यादा समय देकर मरीजों की सेवा की जा रही है। ऐसे में देशभर में कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान गवा चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से मृत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई थी। महामारी में सेवा करते करते जान देने वाले स्वास्थ्य महकमे के कोरोना योद्धाओं को सम्मानजनक आर्थिक मदद दी जाए। श्रद्धांजलि के पश्चात सभी चिकित्सक व कर्मचारियो ने अपनी अपनी डयूटी पर पहुंच कर अपना मोर्चा संभाल लिया। इस मौके पर जिला अस्पताल प्रभारी प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, डॉक्टर संदीप टंडन, डॉक्टर चंदन मिश्रा, डॉक्टर सुब्रत अरोड़ा, डॉक्टर निशा गुलाटी, डॉक्टर रामनरेश, डॉक्टर विकास, डॉक्टर संजय त्यागी समेत समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।