
आर्यनगर में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई थी दहशत
शूटर समेत तीन गिरफ्तार, तीन तमंचे व छह कारतूस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात बदमाश के एक शूटर समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन तमंचे व छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जबकि एक आरोपी फरार हैं, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं, जो रुड़की का बताया जा रहा हैं। प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने का ताना-बाना जेल में ही बुना जाने की बात कही जा रही हैं। रंगदारी मांगने से पूर्व प्रॉपर्टी डीलर परिवार में ख़ौफ़ पैदा करने के लिए ग्यारह दिन पहले उनके घर के बाहर हवाई फायर की गई थी। लेकिन घटना के दो दिन बाद प्रॉपर्टी डीलर ने तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा हैं कि प्रॉपर्टी डीलर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े होने के नाते पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही थी। बताते चले कि 7 सितंबर की रात को ज्वालापुर क्षेत्र कि आर्य नगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी की कोठी के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायर कर सनसनी फैला दी थी। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई, लेकिन घटना के दो दिन बाद प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।इसी बीच प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी के पास अज्ञात नंबर से फोन आया और एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई और रंगदारी न देने पर हत्या करने की धमकी दी गई। प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को रंगदारी मांगने की जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल नम्बर को एसओजी से सर्विस लांस में लगाया तो उसकी लोकेशन सितारगंज उधम सिंह नगर की मिली। प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हैं और आरएसएस के बड़े नेताओं से अच्छे ताल्लुक हैं पुलिस घटना को लेकर गंभीर थी प्रॉपर्टी डीलर के कोठी के बाहर गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया एक करोड़ की रंगदारी मांगने व प्रॉपर्टी डीलर की कोठी के बाहर हवाई फायरिंग करने के पीछे एक ही नेटवर्क काम कर रहा था। एसओजी की टीम के साथ हवाई फायरिंग करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ पकड़ा गया एक बदमाश अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम का शूटर है, जबकि दो बदमाशों की मुलाकात कलीम के साथ देहरादून जेल में हुई थी, वहीं पर प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने की योजना बनी थी। दोहरे हत्याकांड में कलीम को आजीवन कारावास की सजा होने पर अल्मोड़ा जेल में स्थानांतरण कर दिया गया, योजना के अनुसार 7 सितंबर को कलीम के दो शूटर उत्तरी हरिद्वार में एक धर्मशाला में आकर रुके, जहां उनकी मुलाकात खड़खड़ी क्षेत्र में रहने वाले रजत पुत्र राजेंद्र निवासी कोरा देवी बस्ती खड़खड़ी व निशू उर्फ बिजली पुत्र देवेंद्र निवासी रामगढ़ खड़खड़ी से हुई। योजना के अनुसार मोटरसाइकिल में सवार होकर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी की कोठी के बाहर हवाई फायरिंग की फायरिंग करने के पांच दिन बाद प्रॉपर्टी डीलर के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज आया कि अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम को 2 करोड रुपए की जरूरत है, आप एक करोड रुपए का इंतजाम कर लो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रंगदारी मांगने के मामले में अल्मोड़ा जेल में बंद कलीम पुत्र सलीम निवासी गांव किला मंगलौर रुड़की हरिद्वार को रिमांड पर लाया जाएगा। आरोपित पर कई जनपदों में संगीन मामले दर्ज हैं। घटना में शामिल शुभम पवार पुत्र विक्रम पवार निवासी गांव बहादुरपुर सेलाकुई देहरादून कलीम का शूटर है, जबकि एक आरोपी जो फरार है, जोकि रुड़की का रहने वाला है। उसकी भी तलाश की जा रही है, पकड़े गए शुभम पवार रजत व निशु उर्फ बिजली के पास से तीन तमंचे व छह जिंदा कारतूस बरामद हुए है सभी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।