
यूपी सेतु निर्माण निगम प्रोजेक्ट प्रबंधक की मौत में नया मोड
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। यूपी सेतु निर्माण निगम प्रोजेक्ट प्रबंधक की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। मृतक की मां ने अपनी ही पुत्रवधु पर अन्य किसी के साथ मिलकर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। साथ ही खुलासा किया हैं कि उसके बेटे को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसकी जानकारी उसके द्वारा उसको दी थी। बताते चले कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रोजेक्ट प्रबंधक की मौत का कारण दम घुटना पाया गया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 23 जुलाई 20 को यूपी सेतु निर्माण निगम प्रोजेक्ट प्रबंधक की मौत के मामले में मृतक की मां श्रीमती सुमनलता सिंह पत्नी स्व. अशोक कुमार सिंह निवासी रणधीर काॅलोनी गोला का मन्दिर ग्वालियर मप्र हाल जुर्स कंट्री आपार्टमेंट ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए अपनी ही पुत्रवधु नीता चौहान पर किसी अन्य के साथ मिलकर उसके बेटे की गला घोट कर हत्या का आरोप लगाया है। पीडिता का आरोप हैं कि उसके बेटे को अपनी पत्नी नीता चौेहान के चरित्र पर शक था, बेटे उसको बताया था। साथ ही यह भी खुलासा किया हैं कि उसके बेटे ने पत्नी के भाई के एक रिश्तेदार जोकि हरिद्वार में रहता हैं। जिसका घर में आना जाना था, उसपर शक जाहिर किया था। पीडिता का आरोप हैं कि मौजूदा वक्त में वह अपनी पुत्रवधु के साथ जूर्स कंट्री में रहती हैं। पुत्रवधु नीता चौहान का उसके प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं हैं और वह उसको घर से भागना चाहती है। साथ ही धमकी दी गयी हैं कि अगर वह यहां से नहीं गयी तो उसको जान से मार देगी। जबकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में प्रबंधक की मौत दम घुटना पाया गया था। जिसके सम्बंध में पुलिस जांच में जुटी थी। लेकिन इसी दौरान मृतक की मां ने तहरीर देते हुए घटना में नया मोड ला दिया है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताते चलेे कि मृतक यूपी सेतु निर्माण निगम प्रोजेक्ट प्रबंधक का 23 जुलाई की रात को किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ झगडा हुआ था। जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोने चले गयेे। और सुबह प्रबंधक कमरे में संदिग्ध् हालत में मृत पाये गये थेे।