
ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार व एम्स ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से लिया निर्णय
09 सितम्बर को होटल विभव ग्रैंड में होगा शिविर का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रदेश में रोजाना बढ़ रहे कोरोना पीड़ितो की तादाद एवं विभिन्न अस्पतालों में गम्भीर हालत में जूझ रहे मरीजों का जीवन बचाने की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार की सामाजिक संस्था ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार द्वारा प्रदेश का पहला प्लाज्मा दान शिविर एम्स ऋषिकेश के साथ संयुक्त रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संस्था द्वारा 09 सितम्बर दिन बुधवार को होटल विभव ग्रैंड में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कोरोना से जंग जीत चुके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों की प्लाज्मा दान से पहले को सभी जरूरी जांच की जायेगी। जिसके उपरान्त जांच में सही पाए गए रक्तदाताओं जिनकी एंटीबॉडी पूरी तरह बन चुकी है को एम्स ऋषिकेश ही समयनुसार बुला कर प्लाज्मा दान शिविर आयोजित किया जाएगा। अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने भी संस्था की इस मुहिम को समर्थन देते हुए एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित रहे हो और अब स्वास्थय लाभ ले रहे हो वो सब अन्य गम्भीर हालत में जूझ रहे पीड़ितो की जान बचाने में मदद कर सकते है, बशर्ते ठीक हो चुके व्यक्ति को नेगेटिव की रिपोर्ट आए 14 दिन हो चुके हो या फिर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 28 दिन या ज्यादा हो चुके हो। संस्था के सदस्य विशाल अनेजा ने संस्था की तरफ से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से ठीक हुए व्यक्ति आगे आए एवं जिस प्रकार से उन्हें ईश्वर ने दूसरा जीवन दिया है। उसी तरह वो अन्य मरीजों के की जिन्दगी बचाने में मदद करे, साथ ही निवेदन किया सभी इच्छुक रक्तदाता अपनी कोविड 19 की पॉजिटिव या नेगेटिव कोई भी एक रिपोर्ट साथ अवश्य लेे कर आए। सभी इच्छुक प्लाज्मा दाताओं की सुविधा को देखते हुए संस्था द्वारा आने से पहले रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था अनिवार्य की गई है जोकि जारी किये गए संस्था के नंबरों पर कॉल कर के या व्हाट्सएप कर के आसानी से किया जा सकता है। साथ ही संस्था के संस्थापक अनिल अरोड़ा ने बताया कि किसी भी मरीज को अगर कहीं भी रक्त या कोरोना पीड़ित मरीज को प्लाज्मा की जरूरत है तो भी हमारी संस्था के नंबरों पर फोन कर सकते है।
रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क सूत्र
अनिल अरोड़ा 9897020085
शेखर सतीजा 7500785007
विशाल अनेजा 8909105752