
बाइक सवार युवक दिल्ली से आ रहा था हरिद्वार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक सवार युवक के दिल्ली से हरिद्वार आते वक्त सीतापुर फ्रलाइओवर के पास सोमवार की दोपहर को अचानक आग लग गयी। गनीमत यह रही कि समय रहते युवक ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचा ली। और देखते ही देखते बाइक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बाइक सवार एक युवक अतुल पुत्र अमरनाथ निवासी एफ-190, गली नम्बर 02 लक्ष्मीनगर नई दिल्ली बाइक से हरिद्वार आ रहा था। जब बाइक सवार सोमवार की दोपहर को ज्वालापुर स्थित सीतापुर फ्रलाईओवर के पास पहुंचा, तभी अचानक शार्ट सर्किट के चलते बाइक ने आग पकड ली। जिसकी भनक लगते ही युवक ने समय रहते बाइक से कूद कर अपनी जान बचा ली, देखते ही देखते आग ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की एक गाडी और पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, बाइक जलकर राख हो गयी।