
एसएसपी ने शिकायत पर जांच के बाद की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नारसन बाॅर्डर पर तैनात सिपाही को ट्रक चालक से पांच सौ रूपये अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया। जिसकी शिकायत मिलते ही एसएसपी ने तत्काल जांच के बाद आरोपी सिपाही को निंलबित कर दिया। साथ ही उसके साथ तैनात आईआरबी प्रथम कम्पनी के दो कांस्टेबलों के खिलाफ उनके कमांडेट को आवश्यक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेजी गयी है। एसएसपी कार्यालय के अनुसार 05 सितम्बर 20 की सुबह नारसन बाॅर्डर पर तैनात सिपाही द्वारा एक ट्रक चालक से पांच सौ रूपये की अवैध वसूली की शिकायत मिलते ही एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान को मौके पर पहुंचकर जांच के बाद मामले से अवगत कराने के निर्देश दिये थे। कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो शिकायत को सही पाया गया। जिसके सम्बंध में कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक ने एसएसपी को मामले की सत्यता से अवगत कराया गया। जिसके बाद एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस लाइन हरिद्वार से ड्यूटी पर तैनात सिपाही को निंलबित कर दिया। साथ ही उसके साथ तैनात आईआरबी प्रथम कम्पनी के दो कांस्टेबलों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कमांडेट को रिपोर्ट भेजी गयी है।