पांच दिन पूर्व भी क्षेत्र से मिल चुके हैं दो युवक कोरोना पाॅजिटीव
मोती बाजार क्षेत्र में पांच दिनों के भीतर पांच पाॅजिटीव निकलने से लोगों में खौफ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मोती बाजार हरिद्वार के एक मिठाई व्यापारी सहित परिवार के तीन सदस्य कोरोना पाॅजिटीव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जबकि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के ही दो युवक कोरोना पाॅजिटीव पाये जा चुके है। जिसके बाद क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती बाजार में प्रसिद्ध मिठाई व्यापारी को गत दिन पूर्व बुखार की शिकायत होने पर उसको ज्वालापुर क्षेत्रा स्थित एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सक ने व्यापारी की हालत देखते हुए उसको दिल्ली रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि दिल्ली में मिठाई व्यापारी का सब से पहले कोरोना टेस्ट कराया गया। जहां पर व्यापारी कोरोना पाॅजिटीव पाया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने व्यापारी को कोरोना पाॅजिटीव मरीजों के लिए बनाये गये कोविड सेंटर में भर्ती कर दिया। बताया जा रहा हैं कि व्यापारी के कोविड सेंटर में भर्ती होने के बाद उनका बेटा वापस हरिद्वार लौट आया। जिसने हरिद्वार पहुंचकर परिवार का कोेरोना टेस्ट कराया गया। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को मिलने के बाद मां व बेटा कोरोना पाॅजिटीव पाये गये। जबकि अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नहीं मिल पायी हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शाम को एम्बुलेंस लेकर मोती बाजार स्थित व्यापारी के आवास पहुंची और मां-बेटे को अपने साथ ले गयी। एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पाॅजिटीव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि 4-5 दिन पूर्व क्षेत्र के ही दो युवक कोरोना पाॅजिटीव मिल चुके है। एकाएक एक ही क्षेत्र में 5 दिनों के भीतर पांच लोग कोरोना पाॅजिटीव मिलने से क्षेत्र के नागरिकों में खौफ का माहौल है।
