
22 मोबाइल, बिना नम्बर प्लेट के 2 बाइक व 1 स्कूटी बरामद
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल झपटने वाले दो भाईयों सही 4 युवको को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने 22 मोबाइल बरामद की हैं। जिनमें 4 मोबाइल रानीपुर और सिडकुल थाने क्षेत्र से झपटे से गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और एक स्कूटी बिना नंबर प्लेट के बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। जिसका खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने आज रानीपुर कोतवाली परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। एसएसपी ने बताया कि सिडकुल और रानीपुर क्षेत्र में मोबाइल झपटने की बढ़ती वारदात को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसको मोबाइल झपट्टा मार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने मोबाइल झपटने वालो को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए झपट्टा मार गिरोह की तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी शिवालिक नगर स्थित जेकेटी पार्क में मोबाइल झपटने वाले कुछ युवक योजना बना रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारकर चार युवकों को दबोचा लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 22 मोबाइल बरामद किये है। जिनमें झपट्टा मारने वालो ने तीन मोबाइल रानीपुर क्षेत्र से और एक मोबाइल सिडकुल क्षेत्र से झपटे है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और एक स्कूटी भी बिना नंबर प्लेट के बरामद की है। पुलिस आरोपियों से 18 अन्य मोबाइल के संबंध में पूछताछ में जुटी है, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम पंकज पुत्र समंदरपाल निवासी ग्राम भक्तों वाली माजरा झबरेड़ा हरिद्वार, अमित कुमार पुत्र समंदरपाल निवासी उपरोक्त, विवेक कुमार पुत्र राणा प्रताप निवासी ग्राम पूरनपुर रानीपुर हरिद्वार और अंकुर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मुजाहिदपुर बुग्गावाला हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया है कि वह लंबे समय से मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देने में जुटे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर विजेंदर दत्त डोभाल, रानीपुर कोतवाल योगेश सिंह देव आदि मौजूद रहे।