
मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, दूध की दुकानो के अलावा सब बन्द
लीना बनौधा
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार ने चार ज़िलों – हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल व उधम सिंह नगर में शनिवार व रविवार दो दिन का लॉक डाउन घोषित किया।कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सोमवती अमावस्या स्नान पर्व भी स्थगित किया व जनपद की सीमाएं सील कर धारा 144 लागू की गई।
कोरोना महामारी ने उत्तराखंड मे भी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने लॉकडाउन का फैसला उन्हीं जिलों के लिए लिया है जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये लाकडाउन अभी इस शनिवार व रविवार के लिए है। आगे की नीति परिणामों को देखते हुए तय की जायेगी। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर भी संक्रमण का प्रभाव साफ देखने को मिला। सोमवती अमावस्या स्नान भी स्थगित कर दिया गया व जनपद की सीमाएं सील कर धारा 144 लागू कर दी गई है। सोमवती आमवस्या स्नान पर्व पर बाहर से आने वाले श्रद्धालु सहित स्थानीय नागरिकों को भी स्नान पर्व पर गंगा घाटों पर स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा अपने माध्यम से पड़ोसी राज्य सहित स्थानीय नागरिकों से स्नान पर्व पर हरिद्वार के भीतर गंगा घाटो पर ना आने का अनुरोध किया गया, साथ ही पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार में आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं सहित स्थानीय नागरिकों को चेताया है कि यदि प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को उन्हीं के खर्चे पर 14 दिनो के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। सरकार के घोषित शनिवार और रविवार के लॉकडाउन का असर आज जनपद हरिद्वार में साफ देखा गया।
शहर के भीतर मेडिकल स्टोर , दूध की दुकानें, पेट्रोल पंप व सब्जियों की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें पूर्णता बंद रही, इतना ही नहीं स्थानीय नागरिकों ने भी जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए लॉक डाउन का पालन किया और घरों में रहे। शनिवार को पंचपुरी में लॉकडाउन का असर देखने को मिला। बाजार बंद रहे व लोगों की आवाजाही भी कम रही। केवल दवा की दुकानें, पेट्रोल पंप व आवश्यक गतिविधियां ही चालू रही।