
एक लाख साठ हजार की नगदी और लाखों के जेवरात बरामद
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। जून माह में ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकानों में हुई चार चोरियों का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लाखों की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसका खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने ज्वालापुर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर थाना क्षेत्र में जून माह में बंद मकानों में हुई चार चोरियों, जिनमें विशाल धीमान निवासी गणेश विहार सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार 01 जून को अपने परिवार के साथ ससुराल पीठबाजार ज्वालापुर गया था। जब वह अगले दिन वापस लौटा तो उसके बंद मकान का ताला तोड कर चोरी हो गयी थी, पीडित की ओर से 03 जून को ज्वालापुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं वसीम अहमद निवासी दक्ष एन्क्लेव ज्वालापुर अपने परिवार के साथ 14 जून को विवाह समारोह में शामिल होेने के लिए एटा यूपी गया था। जब वापस लौटा तो उसके बंद मकान का ताला टूटा मिला और घर से लाखों के जेवरात गायब थे। पीडित ने 17 जून को मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि शिवकुमार निवासी रवि विहार सीतापुर ज्वालापुर अपने परिवार के साथ 16 जून को डोईवाला ससुराल गया था। जब वापस लौटा तो मकान का ताला तोड कर घर से नगदी व जेवरात गायब थे। पीडित की ओर से 20 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया और विजय कुमार बंसल निवासी शंतिपुरम काॅलोनी गुरूकुल चौक जगजीतपुर कनखल ने अपने पुराने खन्ना नगर स्थित मकान का ताला तोड कर लाखों की चोरी का मुकदमा 28 जून को दर्ज कराया था। एक माह के भीतर ज्वालापुर क्षेत्र में हुई चोरियों की घटना को ज्वालापुर पुलिस के लिए चुनौती थी। ज्वालापुर पुलिस चोरी की वारदात के खुलासे के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों, पूर्व बंद मकानों में चोरी की वारदात में पकडे जा चुके लोगों से पूछताछ के साथ-साथ दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की गयी। एसपी सिटी ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए मुखबिर तंत्र को भी लगाया गया था। सोमवार को ज्वालापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बंद मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन युवकों को राईस मिल तिराह ज्चालापुर के पास मौजूद है। सूचना पर ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई सुनील रावत सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अजय पुत्र प्र्रदीप निवासी नई बस्ती सीतापुर ज्वालापुर, शिवकुमार पुत्र बुद्ध सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर और राहुल पुत्र विनोद निवासी पीठ बाजार ज्चालापुर बताते हुए ज्वालापुर क्षेत्र में हुई चार चोरियों की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से एक लाख साठ हजार की नगदी और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये है। पुलिस ने आरोेपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग, कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी आदि मौजूद थे।