
भाई के खिलाफ चालान की कार्यवाही से भन्नाए नेता ने की हिमाकत
पुलिस ने किया दोनों भाई को गिरफ्रतार, सम्बंधित धाराओं में मुकदमा
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। बिना हेेलमेट व मास्क बाइक सवार कांग्रेसी नेता के भाई पर चालान की कार्यवाही से भन्नाए कांग्रेसी नेता ने भाई के साथ मिलकर कोर्ट चौकी प्रभारी से अभद्रता करते हुए हाथापाई की। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल चौकी प्रभारी का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना अंतर्गत रोशनाबाद प्रशासनिक भवन के पास बैरियर पर कोर्ट पुलिस चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी वाहन चेकिंग कर रहे थे, उसी दौरान हेतमपुर की ओर से मोटरसाइकिल सवार युवक गुरमीत पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम हेतमपुर सिडकुल को रोका गया। जोकि बिना हेलमेट व मास्क के था। चौकी प्रभारी ने युवक से वाहन के कागज मांगे तो उसने कागज घर से मंगवाने की बात कही तो कागज लाने के लिए बोला गया, फोन कर उसने अपने भाई अमन कोे पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी, कुछ ही देर में युवक का बड़ा भाई मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर आग बबूला हो गया। आरोप हैं कि बड़े भाई के आने पर छोटे भाई ने भी तेवर भी बदल लिए कागज लाने वाले युवक ने अपने को कांग्रेसी नेता बता कर पुलिसकर्मियों पर रोब गालिब करते हुए अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि चौकी प्रभारी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोप हैं कि दोनों भाइयों ने मिलकर हंगामा करते हुए चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता कर हाथापाई की गयी। मामले की सूचना पर सिडकुल थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हाथापाई करने वाले दोनों भाइयों को दबोच लिया और घायल पुलिस चौकी प्रभारी को उपचार व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार कोर्ट चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता व हाथापाई करने वाले कांग्रेसी नेता सहित दो को गिरफ्रतार किया गया है।