
संत बहुल्य क्षेत्र स्थित चित्रकुट घाट पर हुई घटना
पुलिस ने लिया पूछताछ के लिए तीन को हिरासत में
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आधा दर्जन नशेेडियों ने बीती रात लूट के इरादे से चित्रकूट घाट पर ढेरा डाले कुछ साधु—फक्कडों पर हमला बोल दिया। एक साधु फक्कड के विरोध् करने पर नशेड़ियों ने लाठी-डण्डे से पीटकर उसकी हत्या कर फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात आधा दर्जन नशेडियों ने संत बहुल्य क्षेत्र स्थित चित्रकुट घाट पर डेरा ढाले कुछ साधु—फक्कडों को घेर लिया। बताया जा रहा हैं कि नशेडियों ने साधु—फक्कड़ों से नशा करने का समान मांगा। जिनके इंकार करने पर नशेडियों ने साधु—फक्कड़ों से लूटपाठ शुरू कर दी। जिनका एक साधु—फक्कड पंजाबी बाबा उम्र करीब 46 वर्ष् निवासी पंजाब ने नशेडियों का विरोध किया, तो नशेडियों ने पंजाबी बाबा को लाठी-डण्डे से पीट-पीट कर घायल कर दिया। वहां मौजूद अन्य साधु—फक्कड़ों ने शोर मचा दिया, जिससे घबरा कर नशेडी मौके से फरार हो गये। लोगों की मदद से घायल साधु—फक्कड पंजाबी बाबा को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर चिकित्सकों ने घायल साधु की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। जब घायल को हाॅयर सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान घायल साधु ने दम तोड दिया। चिकित्सकों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए साधु के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। साधु—फक्कड की हत्या की सूचना पर सप्तऋषि चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। चौकी पुलिस ने साधु की हत्या की जानकारी आलाधिकारियों को दी। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और साधु—फक्कड बाबा जनक भारती निवासी हरियाणा, शंकर गिरी निवासी अलीगढ़, अमन गिरी निवासी नेपाल और तीन अन्य फक्कड़ों रात की घटना की जानकारी ली। पुलिस आलाधिकारियों ने आरोेपियों की तत्काल गिरफ्रतारी के निर्देश दिये है। बताया जा रहा हैं कि सप्तऋषि चौकी पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जिनसे पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा हैं कि साधु—फक्कड बद्रीनाथ धाम जाने के लिए लाॅकडाउन से पूर्व हरिद्वार पहुंचे थे। लेकिन लाॅकडाउन के चलते यहां फंस गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार बीती रात कुछ युवकों ने एक साधु—फक्कड पर लाठी डण्डे से हमलाकर घायल कर दिया। जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गयी।