मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज गंगा पूजन के उपरांत हरकी पौड़ी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा के संयोजन में कच्चे राशन का वितरण किया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है। विगत काफी दिनों से मैं इनका अवलोकन कर रहा हूँ, व इनके द्वारा की जा रही जरूरतमंदो की सेवा की मैं हृदय की गहराइयों से प्रशंसा करता हूँ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा ने कहा कि हरिद्वार के समस्त क्षेत्रों में जरूरतमंदो के बीच पहंुचकर उनकी सेवा करने का कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व चैयरमेन सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव आशीष गोस्वामी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला पांडेय, कांग्रेसी नेता डाॅ. समीर सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महासचिव बादल गोस्वामी व आशीष शर्मा, अतिश वर्मा, रूपक भारद्वाज, राजवीर सिंह चौहान, गार्गी राॅय, सरिता सिंह आदि लोग शामिल रहे।

