
लीना बनौधा
हरिद्वार। स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय सयोजिका आरुषि निशंक के मार्गदर्शन से आज कनखल स्थित स्पर्श गंगा कार्यालय में विशिष्ट कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिसमें सामाजिक संस्थाओं से जुड़े समाज सेवियों को और स्पर्श गंगा परिवार के सदस्यों को कोरोना महामारी में उनकी उत्कृष्ट सेवाओ के लिए सम्मानित किया गया, जो लाॅकडाउन प्रथम चरण से अबतक दिन रात निरंतर विभिन्न माध्यमों द्वारा मानव सेवा में लगे है। जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से हरिद्वार जिले के विभिन्न गाँव और गलियों में जाकर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से डट कर सामना करने के लिए जन जागरण किया जरूरतमन्दों के सेवा में दिन रात एक किया, यह विशिष्ट सम्मान उन विशिष्ट योद्धाओं, के लिए प्रदान किया गया। जिन्होंने ऐसी विषम परिस्थितियों में भी धैर्य का अभूतपूर्व परिचय देकर मानव को यह सिखाया कि मानव सेवा ही मानव जाति का परम धर्म है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्पर्श गंगा योद्धाओं ने फौजी भाइयों के लिए हाथ से बने, फेस कवर तैयार कर देश की सीमा पर भिजवाए, अपनी रसोई से तैयार भोजन, जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया उन लोगों तक कच्चा राशन पहुंचाया गया। जिन परिवार पर लाॅकडाउन के चलते रोजगार की गंभीर समस्या आ खड़ी हुईं, घर घर जाकर सेनिटाइजर मास्क साबुन बांटे कार्य कोई भी हो स्पर्श गंगा के इन योद्धाओं ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया और यह संदेश भी दिया। समाजसेवी रोहन सहगल ने कहा कि यह मानव जाति को, प्रकृति का एक संदेश मात्रा है कि यदि अभी भी हमने प्रकृति खिलवाड़ करना बंद नहीं किया तो पृथ्वी पर जीवन भविष्य में मात्रा एक कल्पना बनकर रह जायेगा। कार्यक्रम का संचालन रीमा गुप्ता ने किया कार्यक्रम के संयोजक रीता चमोली, आशु चौधरी, समाजसेवी विशाल गर्ग, कमला जोशी, रश्मि चौहान, नागेंद्र राणा, रजनी वर्मा ने टीम का उत्साह बर्धन किया। स्पर्श गंगा परिवार ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ओम प्रकाश जमदग्नि, अन्नू कक्कड़, रोहन सहगल, विशाल गर्ग, रश्मि चौहान, कमला जोशी, नागेंद्र राणा, रजनी वर्मा, रेनू शर्मा ,मनु रावत ,आशु चौधरी, अंशु मालिक, पूनम चौहान, आशीष झा, लक्ष्मी नेगी, विमला ड़ोढ़ीयाल, तारा नेगी ,रुवी बेगम, अमरीन, रीमा गुप्ता, सीमा चौहान, सरिता अमोली ,मोहित, अभिमन्यु ,अनिल शर्मा ,करन पंडित, पुनीत को कोरोना काल मे उनकी सराहनीय, विनम्र एवं उत्कृष्ट सेवाओ के लिए विशिष्ठ कोरोना योद्धा सम्मान का स्मृति चिहन भेट करके सम्मानित किया।