
सिड़कुल में आरोपियों पर मामला दर्ज, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवती ने शादी का झांसा देकर नशीला पदार्श खिलाकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो व वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करते पांच पर गैंगरेप का मामला सिड़कुल में दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवती निवासी बिजनौर हाल निवासी सिड़कुल हरिद्वार ने थाना सिड़कुल में तहरीर देते हुए अहबाब अली पुत्र मुस्तकीम निवासी कोटा माछररहेडी कलियर हरिद्वार पर आरोप लगाया हैं कि उसने उसको शादी का झांसा देकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार दुष्कर्म किया और इसी दौरान उसकी अश्लील फोटो व वीडियों उतार कर ब्लेकमेल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने भाई शहजाद पुत्र मुस्तकीम व तीन अन्य साथियों हनीस पुत्र हनीफ, हुसेन और वसी पुत्र इलियास के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार एक युवती ने शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियों बनाकर ब्लेकमेल करते हुए पांच लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।