
ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घण्टे देरी से पहुंची
उत्तराखण्ड पहुंचने के लिए कराया था 1290 प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन
लीना बनौधा
हरिद्वार। गोवा स्पेशल ट्रेन 1282 प्रवासियों को लेकर मंगलवार की तड़केे पांच बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। गोवा से आने वाले प्रवासियों का रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही वहां मौजूद अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने ताली बजाकर स्वागत किया। गोवा से हरिद्वार पहुंचे प्रवासियों में 01 प्रवासी यूपी का भी शामिल था। प्रवासियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग के जरिये उनका सत्यापन कराते हुए उन्हें नाश्ता उपलब्ध् कराया गया और उनके गृह जनपदों की ओर रवाना किया। जबकि यूपी के एक प्रवासी को राहत शिविर में ले जाया गया। बताते चले कि प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाली गोवा स्पेशल 7 वीं ट्रेन है। गोवा से हरिद्वार पहुंचने वाले 1290 प्रवासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया था। लेकिन हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन से 1282 प्रवासी ही पहुंचे। जिनमें 01 प्रवासी सहारनपुर यूपी का शामिल था। गोवा स्पेशल ट्रेन का हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय तड़के 3 बजे था, लेकिन ट्रेन दो घण्टे देरी यानि सुबह 5 बजे पहुंची। हरिद्वार पहुंचने वाली गोवा स्पेशल ट्रेन में सवार प्रवासियों का सोशल डिस्टेसिंग के जरिये सत्यापन कराते हुए उन्हें नाश्ता उपलब्ध् कराते हुए उनके लिए तैयार उनके गृह जनपदों की बसों में बैठाकर रवाना किया गया। गोवा स्पेशल ट्रेन में निर्धारित प्रवासियों की सख्या से 08 प्रवासी कम पहुंचे। गोवा स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में उत्तराखण्ड राज्य अल्मोडा के 104, बागेश्वर के 98, चमोली के 106, चम्पावत के 138, देहरादून के 120, हरिद्वार 26, नैनीताल के 95, पौड़ी के 100, पिथौरागढ के 92, रूद्रप्रयाग के 67, टिहरी 221, उधमसिंह नगर के 27, उत्तरकाशी के 87, वहीं उत्तर प्रदेश सहारनपुर का 01 शामिल है। हरिद्वार के 26 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनको घर भेजकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गयी है। जबकि उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी प्रवासियों को बसों के माध्यम से उन्हें गृह जनपदों की ओर रवाना किया गया है। जबकि यूपी के प्रवासी को हरिद्वार के राहत शिविर में रखा गया है, जैसे ही उनकी उनके गृह जनपद में भेजने की व्यवस्था बनती हैं तो उसको भेजा जाएगा। गोवा स्पेशन ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों में सीडीओ विनीत तोमर, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसडीएम कुसुम चौहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार, रेड क्रास अध्किारी डाॅ. नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।