
हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में 22 अन्य राज्यों के प्रवासी भी शामिल
स्पेशल छटी ट्रेन सुबह साढे छः बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची
लीना बनौधा
हरिद्वार। हैदराबाद स्पेशल छटी ट्रेन 1177 प्रवासियों को लेकर सोमवार की सुबह साढे छः बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। हैदाराबाद से आने वाले प्रवासियों का रेलवे स्टेशन पर ताली बजाकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने स्वागत किया। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में 22 प्रवासी अन्य राज्यों के भी शामिल है। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों को नश्ता कराते हुए उनका सोशल डिस्टेसिंग के जरिये सत्यापन कराते हुए उनको गृह जनपदों की ओर रवाना किया। बताते चले कि प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाली हैदराबाद स्पेशल छटी ट्रेन है। जिसमें हरिद्वार पहुंचने वाले 1191 प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था। लेकिन हरिद्वार पहुंची स्पेशल ट्रेन से 1177 प्रवासी ही पहुंचे। जिनमें 22 प्रवासी यूपी व दिल्ली के शामिल है। हैदराबाद स्पेशल टेªन अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे से आधा घण्टा देरी यानि 6.30 बजे पहुंची। हरिद्वार पहुंचने वाली हैदराबाद स्पेशल ट्रेन में सवार प्रवासियों का सोशल डिस्टेसिंग के जरिये सत्यापन कराते हुए उन्हें नाश्ता कराते हुए उनके गृह जनपदों की ओर रवाना किया गया। हैदराबाद स्पेशल ट्रेन में निर्धारित प्रवासियों की सख्या से 14 प्रवासी कम पहुंचे। हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में उत्तराखण्ड राज्य अल्मोडा के 73, बागेश्वर के 72, चमोली के 59, चम्पावत के 16, देहरादून के 88, हरिद्वार 25, नैनीताल के 49, पौड़ी के 57, पिथौरागढ के 67, रूद्रप्रयाग के 13, टिहरी 465, उधमसिंह नगर के 93, उत्तरकाशी के 44, वहीं उत्तर प्रदेश अलीगढ का 1, इलाहाबाद का 1, अम्बेडकर नगर का 1, बागपत का 1, बिजनौर का 1, सहारनपुर के 13, सम्भल का 1, जबकि दिल्ली के 2 और पंचकुला का 1 शामिल है। हरिद्वार के 25 प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनको घर भेजकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गयी है। जबकि उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी प्रवासियों को बसों के माध्यम से उन्हें गृह जनपदों की ओर रवाना किया गया है। बताया जा रहा हैं कि जबकि यूपी, दिल्ली और पंजाब के प्रवासियों को हरिद्वार के राहत शिविरों में रखा गया है, जैसे ही उनकी उनके गृह जनपदों में भेजने की व्यवस्था बनती हैं तो उनको भेजा जाएगा। हैदराबाद स्पेशन ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों में सीडीओ विनीत तोमर, जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम कुसुम चैहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार, रेड क्रास अधिकारी डाॅ. नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।