
समाचार लिखे जाने तक प्रवासियों के सत्यापन का कार्य जारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। अहमदाबाद से चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची। जोकि अपने निर्धारित समय से करीब पौने पांच घण्टे देरी से पहुंची। रेलवे स्टेशन प्रवासियों का प्रशासन द्वारा सत्यापन करते हुए उन्हें गृह जनपदों की ओर रवाना किया जाएगा। जबकि हरिद्वार के प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए उनको घर भेजकर स्वास्थ्य विभाग टीम के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गयी है। समाचार लिखे जाने तक हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों का सत्यापन कार्य जारी था, इसलिए प्रवासियों की संख्या की सही जानकारी नहीं लग सकी। बताते चले की लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाली अहमदाबाद श्रमिक स्पेशल चौथी ट्रेन आज प्रवासियों को लेकर निर्धारित समय से करीब पौने पांच घण्टे देरी से पहुंची। अहमदाबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से रात 8 बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुई। जिसको सुबह 11.40 बजे हरिद्व़ार रेलवे स्टेशन पहुंचना था। लेकिन वह करीब 04.30 बजे हरिद्वार पहुंची। अहमदाबाद से हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के जरिये विभिन्न काउंटरों पर उनका सत्यापन कराते हुए उन्हें भोजन व पानी की बोतल देकर उन्हें बसों द्वारा गृह जनपदों की ओर रवाना किया जा रहा हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रवासियों के सत्यापन का कार्य जारी था। वहीं हरिद्वार के प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए उनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने की हिदायद देकर उनको घरों की ओर रवाना किया गया। अहमदाबाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर उसमें सवार प्रवासियों का हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने उनको तालियां बजा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। देर शाम तक हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों की सत्यापन का कार्य जारी था। जिसकारण वास्तवित प्रवासियों की संख्या की पता नहीं चल सका। वैसे अहमदाबाद श्रमिक स्पेशन टेªन से 1407 प्रवासियों के हरिद्वार पहुंचने की लिस्ट जारी की गयी थी। लेकिन लिस्ट के मुताबिक प्रवासियों का सत्यापन का कार्य समाचार लिखे जाने तक जारी था। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग टीम सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट का इस्तेमाल किया गया था। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीडीओ विनीत तोमर, जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम कुसुम चैहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे।