
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने फिर भरी हुंकार, मांगों को लेकर सरकार को चेताया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य और सयुंक्त कर्मचारी परिषद ऋषिकुल के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने आज सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ऋषिकुल आयुर्वेदिक काॅलेज चिकित्सालय परिसर में कर्मचारियों के देरी से वेतन, डीडीओ कोड बहाली, डीए फ्रीज किये जाने, कर्मचारियों के आयुष्मान के तहत गोल्डन कार्ड बनाने और लापता पवन सोती के सम्बंध् मे विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेडा और संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर पांडेय ने कहा है कि आयुर्वेद विश्व विद्यालय की कथनी और करनी में अंतर है, आज लिखित समझौता होने के बाद भी डीडीओ कोड बहाल नही किया गया, इसी कारण अब आयुष्मान के तहत गोल्डन कार्ड बनने में परेशानियोँ का सामना करना पड़ेगा, सेवानिर्वत कर्मचारियों की पेन्सन और उनके देयक लम्बित है। जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह, संयोजक केएन भट्ट, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल, मंत्री जयनरायण ने कहा कि कई वर्षो से कर्मचारियों कि पदोन्नति नहीं हुई है, कर्मचारियों के डीए फ्रीज कर दिया गया। कर्मचारियों का उत्पीडन किया जाता है, एक कर्मचारी एक वर्ष से लापता है, उसके परिवार को कोई सूचना नही है वो पत्र लेकर आये तो पत्र भी लेने से मना कर दिया गया। कर्मचारी कोरोना महामारी मे सजग होकर डयूटी करना चाहते हैं, किन्तु उनमे से कुछ कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, लाॅकडान खुलते ही आन्दोलन तय है, हम किसी भी कर्मचारी का उत्पीडन नहीं होने देंगे। इस मौके पर दिनेश लखेडा, मोहित मनोचा, छत्रापाल, समीर पांडेय, केएन भट्ट, शिव नारायण, जय नारायण, सुमन्त, अरुण, राकेश आदि उपस्थित थे।