
प्रशासनिक व रेल अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दिया अन्तिम रूप
स्क्रीनिंग सहित अन्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें तैनात
मुकेश वर्मा/लीना बनौधा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान उत्तराखण्ड में पहली ट्रेन पुणे श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार को हरिद्वार पहुंच रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के करीब 12 सौ प्रवासी हरिद्वार पहुंचेगें। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने रेल प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया गया। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग के साथ-साथ अन्य जांच करने के कई काउंटर स्थापित किये गये है। इसके अलावा प्रवासियों की हर मूमेंट पर नजर रखते हुए स्वास्थ्य विभाग टीम की तैनाती की गयी है। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों को अपने-अपने जनपदों के गृह क्षेत्रों की ओर भेजने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। महाराष्ट्र राज्य से पहुंचने वाले प्रवासियों को लेकर प्रशासन बेहद गम्भीर व सचेत नजर आ रहा है। बताते चले कि लाॅकडाउन के तीसरे चरण में विभिन्न राज्यों की सरकारें दूसरे राज्य में फंसे अपने राज्य के प्रवासियों को लाने के पहल कर दी है। जिसके तहत उत्तराखण्ड सरकार की पहल पर रेल मंत्रालय की ओर से उत्तराखण्ड में भी श्रमिक स्पेशन ट्रेन चलाने की हरी झण्डी दे दी है। जिसके तहत महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में फंसे उत्तराखण्ड के 1116 प्रवासियों को लेकर लाॅकडाउन के दौरान पहली ट्रेन पुणे श्रमिक स्पेशन एक्सप्रेस हरिद्वार पहुंच रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने रेल प्रशासन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए व्यवस्थाओं को जायजा लिया। प्रवासियों को लेकर पुणे श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस आज दोपहर एक बजे पुणे से रवाना हो चुकी है। जिसका हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय मंगलवार की दोपहर 2. 05 मिनट है। जिला प्रशासन व रेल प्रशासन अधिकरियों ने रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेसिंग की व्यवस्था रखने के लिए गोल घेरे बनाये गये है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बीस टीमें हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए तैनात की गयी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें रेलवे स्टेशन पर तैनात की गयी है, जैसे की प्रवासियों को लेकर ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी। सभी प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के तहत स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि कोई प्रवासी की स्वास्थ्य की स्थिति संदिग्ध् प्रतीत होती है, तो उसके सैम्पल लेते हुए आइसोलेशन व क्वांरटाइन की किये जाने की व्यवस्था की गयी है। रेलवे स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस को अलर्ट रखा गया है। समान्य पाये जाने पर प्रवासियों को बसों द्वारा उनके जनपद गृह क्षेत्रों में रवाना कर दिया जाएगा। यदि किसी कारण वश ट्रेन लेट होती हैं तो उनके ठहरने व खाने पीने की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है। एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को पहुंचने वाली पुणे श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस से करीब 12 सौ प्रवासी हरिद्वार पहुंच रहे है। जिनके स्क्रीनिंग से लेकर उनके जनपद गृह क्षेत्रों तक पहुंचने की पूरी व्यवस्था की गयी है। यदि कोई संदिग्ध प्रवासी पाया जाता हैं तो उसके सैम्पल लेकर उनको आइसोलेशन या फिर क्वांरटाइन स्वास्थ्य विभाग के निर्णय पर भेजा जाएगा।