
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने किया रक्दान शिविर का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें उत्तराखंड के द्वारा स्व गोविंद बल्लभ उप्पध्याय की सातवीं पुण्य तिथि पर उनकी तस्वीर पर डा राजेश गुप्ता प्रमुख अधीक्षक,रक्तकोष प्रभारी डा रविन्द्र चौहान,डा निशात अंजूम विनोद उपाध्याय,धीरज उपाध्याय ने माला और पुष्प अर्पित कर उनको विन्रम सृधांजलि दी उसके बाद शिविर आरम्भ कर दिया गया डा राजेश गुप्ता,डा रविन्द्र चौहान ने कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और एक युनिट से तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है उन्होने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हर संगठन को इसी तरह रक्तदान करवाना चाहिये उन्होने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेडा और संयुक्त मंत्री शिवना रायण ने कहा कि रक्तदान करना किसी दुसरे जीवन बचाने के साथ अपना जीवन भी बचाया जा सकता है कोरोना महामारी के समय रक्तदान करना असली और सच्ची देश की सेवा है रक्तदान करने वालों में श्री विनोद उपाध्याय,धीरज,राकेश भँवर,दीपांशु,सतीश ठाकुर,दिनेश लखेडा राजकुमार गुप्ता सकर गर्ग, संजय शर्मा,विशाल,मनोज गौड,सूनील पन्त,शिवा कुमार,देवी दास,डा सतेंदर पाल,राहुल कोठारी,अमित कुमार,बबिता पांडेय,सौनु पाल,अचित सिंह,रिषभ शर्मा,राहुल,मोहन सिंह,कू हर्षि,दिलशाद,नीतू कस्यप,गगन बंसल,पवन कुमार,मुकेश,राज कुमार,नीरज वर्मा ,राजेंदर तेश्वर, ,सुरेश,प्रवीण,कर्तिकेय,सुरज इत्यादि ने रक्तदान किया। इसके बाद नीरज कुमार गुप्ता जी की और से पुर्व की भांती बिस्कुट,फ्रूटी,केले जिन लोगों को जरूरत थी उनको डा निशात अंजूम,विनोद उपाध्याय, धीरज उपाध्याय महेश कुमार राकेश कुमार,सतीश,दिनेश लखेडा ने वितरित किये रक्तकोष की टीम में डा रविन्द्र चौहान,डा विकास शर्मा,महावीर चौहान,राखी जीतवान,रेना नय्यर,हरीश सेमवाल,रजनी चौधरी,नवीन बिन्जोला,दिनेश लखेडा, महेश कुमार मनोज चमोली बेबी,अकलीम,सिमरन इत्यादि थे ।