
पीडित परिवार ने कराया आरोपी पर मुकदमा
कुछ लोगों ने किया मामले को निपटाने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोशनाबाद गांव ने एक किशोर के साथ कुकर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीडित परिवार की ओर से आरोपी के खिलाफ सिड़कुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनाबाद गांव में एक परिवार किराये पर रहता है। जिसके 9 साल के किशोर को पडौसी युवक अनीस पुत्र मंगता हसन निवासी लक्सर हरिद्वार हाल रोशनाबाद सिड़कुल बहल पफुसला कर कमरे मेें ले जाकर गलत काम करने का प्रयास किया। किशोर के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित गये। लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। किशोर ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना की जानकारी लगते ही गांव में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार को पुलिस में शिकायत न करने का दबाव डालते हुए समझौते के प्रयास किये गये। लेकिन पीडित परिवार आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कराने पर अड़ा रहा। पुलिस ने पीडित परिवार की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार किशोर से कुकर्म का मामला पीडित परिवार ने एक युवक के खिलाफ दर्ज कराया हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।