युवक ने फांसी लगाई तो पुताई कर्मी ने छत से कूद कर दी जान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर के अलग- अलग क्षेत्रों ने दो लोगों मानसिक रूप से परेशान होकर सोसाइट कर लिया। जिनमें एक युवक ने कमरे में रविवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि दूसरी घटना श्रवणनाथ नगर में एक पुताई कर्मी ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। लेकिन दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में किराये पर रहने वाले युवक दीपक पुत्र महेन्द्र कश्यप उम्र करीब 25 वर्ष निवासी छुटमलपुर सहारनपुर यूपी हाल औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार ने कमरे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी। लेकिन युवक के आत्महत्या करने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक का एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और किसी फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा हैं कि दीपक ने सुबह करीब 8 बजे राशन लेकर लौटने के बाद उसने उस वक्त आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी पत्नी बाहर कपड़े धो रही थी। वहीं दूसरी ओर श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में पिछले 14 अप्रैल से पुताई के काम कर रहे व्यक्ति रमा शंकर पुत्र रणजीत उम्र करीब 56 वर्ष निवासी पटियाला पंजाब ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि पुताई कर्मी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान देखा जा रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगा ली और दूसरी घटना श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल से कूद कर एक पुताई कर्मी ने जान दे दी।
