
ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार ने किया चित्रा गार्डन में शिविर का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। लॉकडाउन के चलते सभी रक्तदान शिविर स्थगित हो जाने के कारण जरूरतमंद लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार द्वारा आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन चित्रा गार्डन निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर में किया गया। संस्था के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने बताया कि थैलेसीमिया, हीमोफीलिया जैसी और भी बहुत सी बीमारिया है, जिनके लिये मरीजों को रेगुलर रक्त की आवश्यकता होती है, मगर अभी सभी ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी के कारण लोगो को परेशानी से जूझना पड़ रहा है इसी परेशानी को देखते हुए आज हमे जिला प्रशासन के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन करना पड़ा। रक्तदान शिविर में 61 यूनिट्स रक्तदान हुआ, शिविर का उद्घाटन नगर आयुक्त नरेंद्र भंडारी ने स्वयं रक्तदान कर किया। शिविर में आने वाले हर रक्तदाता का रजिस्ट्रेशन फोन करके घर पर ही किया गया और वही उनकी कॉउंसलिंग भी की गई। शिविर में आते ही सबसे पहले रक्तदाता के हाथ को अच्छी तरह से सेनेटीईज किया गया ततपश्चात उसकी थर्मल सकैनिंग की गयी ओर उसके बाद ही उसको अंदर आने दिया गया व सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखा गया जिससे कोरोना वायरस के चलते बनाये गए सभी नियमो का पालन पूर्ण रूप से किया जाए। बिना रजिस्ट्रेशन किये हुए रक्तदाता को रक्तदान शिविर में आने की अनुमति नही थी। शिविर में हर रक्तदाता को पहले से टाइम दिया गया था जिससे शिविर में किसी भी तरह की कोई भीड़ न हो और सभी रक्तदाता आराम से रक्तदान कर वापस जा सके। शिविर में जिला रक्तकोष हरिद्वार की टीम ने रक्त एकत्रित किया, रकतकोष की टीम से डॉ विकास, महावीर चौहान, रैना नैयर, राखी जितवान, अक्लीम अंसारी, अशोक कालरा, सतीश, जोसेफ़ आदि उपस्थित रहे। ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की टीम से अनिल अरोड़ा ,विशाल अनेजा, अनिल झांब, शेखर सतिजा, मनीष लखानी, उपस्थित रहे।
ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ओर ब्लड बैंक हरिद्वार के द्वारा सभी रक्तदातोओ का आभार प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय मे सबको संयम बरतने की जरूत है और सभी को एकजुट होकर ऐसे ही नियमित रक्तदान करना चाहिये, जिससे किसी भी मरीज की ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण जान न जाये।