
लीना बनोधा
हरिद्वार। पिछले 21 दिनों से इस लॉकडाउन के चलते तीज़-त्योहार, गंगा स्नान सहित शादी के साथ साथ इत्यादि समारोह सब बन्द पड़े हैं। कोरोना संक्रमण ना फैले इसलिए बड़े-बूढ़े समेत बच्चे अपने अपने घरों में ही रहकर अपने जन्मदिन और शादी-शुदा लोग सालगिरह मना रहे हैं। साथ ही घर के पुरुष रसोई की कमान संभालकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। इसी कड़ी में लोग अपने बच्चों के जन्मदिन बेहद ही सादगी तरीके से बिना मोहल्लों के बच्चों सहित अपने रिश्तेदारों के बच्चों को बुलाये घर में ही मना रहे हैं। जिससे बच्चे काफी मायूस नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरिद्वार श्रवण नाथ नगर निवासी रोहिनी चौहान ने बताया कि उनके चार वर्षीय बेटे उत्कर्ष चौहान का आज जन्मदिन है। अभी तक अपने बेटे और बेटी का जन्मदिन बाहर ही मनाया करते थे, लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते
घर में ही बड़ी ही सादगी तरीके से घर के अन्य बच्चों के साथ मनाया। बाहर से बच्चे न आ पाने के चलते घर के बच्चे काफी मायूस रहे। कहा को ये वक्त कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से घरों में रहकर लड़ने का है। हमारे परिवार सहित आसपास के सभी लोग पिछले 21 दिनों से बाहर नहीं निकले हैं। अभी 3 मई तक लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करना है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक जा सके। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि वे विपदा की इस घड़ी में देश की जनता को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं और गरीबों के लिए तमाम कार्य कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।