
मृतक का परचून के दुकानदार से हुआ था विवाद, भाई ने मारी गोली
घटना के बाद दुकानदार सहित हत्यारोपी भाई गांव से हुए फरार
सूचना पर सीओ सहित पुलिस ने ली घटना की जानकारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परचून की दुकान पर समान खरीदने को लेकर हुए विवाद के दौरान दुकानदार के भाई ने ग्राहक को गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया। घटना से गांव में अफरा—तफरी मच गयी, जिसकी जानकारी लगते ही सीओे लक्सर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद से दुकानदार भी फरार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव गढी सधीपुर में आज सुबह लाॅकडाउन में मिली छुट के दौरान एक युवक शोएक पुत्र इकबाल उम्र करीब 22 वर्ष जरूरत का समान खरीदने के लिए गांव में ही परचून की दुकान पर गया था। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दुकानदार के साथ शोएब का विवाद हो गया। जिसको सुनकर दुकानदार का भाई आरिफ पुत्र ताहिर मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा हैं कि आरिफ अपने भाई का पक्ष लेकर ग्राहक शोएब से भिड़ गया। आरोप हैं कि दोनों के बीच विवाद इस कदर बढा कि आरिफ ने तमंचे से शोएब को गोली मार दी। घटना से गांव में अपफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद दुकानदार और उसको हत्यारोपी भाई मौके से फरार हो गये। सूचना पर सीओ लक्सर राजन सिंह, लक्सर प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर खून से लतपथ तड़फ रहे घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने शोएब को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ लक्सर राजन सिंह के अनुसार मृतक परचून की दुकान पर समान लेेने गया था। जहां पर उसका विवाद हो गया। जिसमें आरिफ ने शोएब को गोली मार दी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। ग्राम प्रधान पति शहजाद अली के अनुसार परचून की दुकान में किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान गांव के ही एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी। लेकिन मामले की सही जानकारी नहीं लग पा रही है।