
अधिनस्थों को दिये व्यवस्थाओं के सम्बंध् में दिशा निर्देश
समाजिक संस्थाओं को भी पढाया सोशल डिस्टेंस रखने का पाठ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन की व्यवस्थाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहरी व देहात क्षेत्रों का जायजा लेते हुए पुलिसियां व्यवस्थाओं को परखा। जिन्होंने अधिनस्थों को क्षेत्रवार के अनुसार दिशा निर्देश दिये। साथ ही क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन बांटने में जुटे समाजसेवी संस्थाओं को भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने को कहा गया। समाजसेवी संस्थाओं ने कप्तान को भरोसा दिलाया कि वह प्रशासन के दिशा निर्देश पर ही कार्य कर रहे है। बताते चले कि कोरोना वायरस को हराने के लिए जारी लाॅकडाउन के 15 वें दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने शहरी व देहात क्षेत्रों का पुलिसिया व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिन्होंने क्षेत्रवार के अनुसार तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को लाॅकडाउन में मिलने वाली छुट के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लाॅकडाउन को सख्ती से पालन कराने तथा उसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश भी दिये। इतना ही नहीं एसएसपी द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन व राशन बांटने में जुटी समाजिक संस्थाओं को लोगों को कोरोना वायरस से बचाव से बचने के लिए जागरूक करने को कहा गया। समाजिक संस्थाओं को मुंह पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने का भी आग्रह करने भी किया। कप्तान द्वारा कई क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान समाजिक संस्थाओं का जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उनका हौसला बढाया। समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एसएसपी को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा प्रशासन के द्वारा निर्देशों को पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान पुलिसिया व्यवस्थओं पर संतोष व्यक्त किया और अपने अधिनस्थों को व्यवस्थाओं के सम्बंध् में दिशा निर्देश दिये गये।