
गैस प्लांट चौकी पर किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित
फर्ज के साथ-साथ मानवीय कार्यो में निभा रहे जिम्मेदारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। श्री साईं ट्रांसपोर्ट बेरियर नम्बर 6 के पदाध्किारियों ने समाज सेवी संस्थाओं को सहयोग पर गैस प्लांट चौकी पर पुलिस अधिकारियों का फूल माला से सम्मानित किया। जहां पर लोगों ने पुलिस के कार्यो की तारीफ करते हुए उन्हें मिष्ठान खिलाते हुए उनका आभार प्रकट किया। ट्रांसपोर्ट पदाधिकारियों ने कहा कि जिस लगन के साथ रानीपुर पुलिस लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराते हुए क्षेत्र में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों की मदद करने वाले संस्थाओं को सहयोग दे रहे है, वह वाकई ही काबिले तारीफ है। इतना ही अपने मधुर अपने व्यवहार से पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों का दिल जीता है। कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौरान जिस दरियादिली से लोगों की मदद में समाज सेवी संस्थाओं को दिल खोलकर सहयोग कर रहे है। और दिन रात लोगों को लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटे है। ट्रांसपोर्ट पदाधिकारियों ने निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, चौकी प्रभारी सतेन्द्र नेगी सहित चौकी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मियों का फूल माला पहना कर सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए हम सब को घरों में रहकर केन्द्र व राज्य सरकार सहित प्रशासन के निर्देशों का पालन करना है। घरों मे भी सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना हैं, खांसते वक्त मुंह कपड़ा रखना है और हाथों को साबुन व सेनेटाइजर से साफ करना जरूरी है। यदि किसी को खांसी, बुखार और सास लेने में दिक्कत हो तो तत्काल चिकित्सक के पास जाना है। उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध् किया हैं कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैं कि अपने परिवार, समाज और देश के लिए कोरोना महामारी को हराने के लिए लोगों को जागरूक करना है। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का स्वागत करने वालों में श्री साईं ट्रांसपोर्ट पदाधिकारियों में पंकज सिंघल, मोहित गर्ग आदि मौजूद थे।