
कोरोना वायरस के बचाव के सम्बंध् में जागरूक करने में जुटी टीम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।महादेव नगर वार्ड नंबर 5 में पिछलें 18 दिनों से गरीब असहाय को भोजन का वितरण किया जा रहा है। इस पुनीय कार्यो में क्षेत्र के सक्षम लोग अपना सहयोग दे रहे है। क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही पूरे वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के सम्बंध् में जागरूक किया जा रहा है। जिसकी जानकारी क्षेत्र के वार्ड पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि क्षेत्र के लोग एक टीम के तौर पर पिछले 18 दिनों से लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में जुटे है। वार्ड में जरूरतमंदों की लिस्ट तैयार कर उनको घर-घर पहुंचकर उनके भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि वार्ड में गरीबों व असहाय लोगों की मदद करने के लिए अन्य समाज सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर संजीव वर्मा ने कहा क्षेत्र के लोगों की टीम गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के लिए भोजन के साथ साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर गोविंद अग्रवाल एवं विमल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वार्ड के सभी क्षेत्रों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए सैनिटाइज भी किया जा रहा है। वार्ड पार्षद अनिल वशिष्ठ द्वारा अपने स्तर से सैनिटाइजर व दवाइयां इत्यादि का छिड़काव प्रत्येक गली और मोहल्ले चौराहे पर कराया जा रहा है। सोनू गोविंदा एवं इशांत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा कि अपने वार्ड के प्रति सभी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझें वैश्विक महामारी के इस प्रकोप से बचने के लिए बाहरी व्यक्तियों का आगमन पर पूर्ण प्रतिबंध् लगा दिया है। वार्ड के जागरूक व्यक्ति विमल शर्मा, इशांत उपाध्याय, अमित करणवाल, राहुल शर्मा, सचिन गोयल, सोनू, विनोद छोटा, संदीप खन्ना, निमेश वर्मा, ट्टषि चैहान, आकाश गुप्ता, आशीष कुमार, ट्टषि पाल, बृजेश, अवकाश रस्तोगी, आशु, अश्वनी, पंकज चौहान आदि क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों की मदद करने तथा लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए अहम भूमिका निभा रहे है।