
पुलिस ने करीब एक दर्जन व्यापारियों पर किये मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लाॅकडाउन के दौरान खड़खड़ी क्षेत्र में अनावश्यक चीजों की दुकानों के खुले होने की शिकायत पर सीओ सिटी ने छापा मार कार्यवाही की गयी। जिससे क्षेत्र में कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर भागते नजर आये। लेकिन सीओ सिटी ने मौके पर ही करीब एक दर्जन व्यापारियों को दबोच लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ सिटी ने चेताया हैं कि किसी भी कीमत पर लाॅकडाउन का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को लाॅकडाउन के दौरान खड़खडी क्षेत्र में अनावश्यक चीजों की दुकान खुली होने की सूचना मिलते ही सीओ सिअी अभय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर छापे मारी की गयी। जिससे अनावश्यक चीजों की दुकान के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। जोकि पुलिस की कार्यवाही होते देख अपनी-अपनी दुकानें बंद कर नौ दो ग्यारह हो गये। लेकिन सीओ सिटी ने मौके से 11 व्यापारियों ओमप्रकाश,अंकन जैन, गगन कालरा, श्रवण कुमार, कमल भारद्वाज, कुलदीप कुमार, अनिल कुमार, रितेश त्यागी, तारा चंद जोशी, अभिषेक रस्तौगी और सुरेश कुमार को दबोच लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार उनको सूचना मिली कि खड़खड़ी क्षेत्र में कुछ अनावश्यक चीजों की दुकाने खुली है। सूचना पर उन्होंने मौके पर छापा मारते हुए दुकान खोले पाये गये कुछ व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान केवल जरूरी चीजों राशन, दूध्, सब्जी, मेडिकल स्टोर के अलावा किसी भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। अगर इन के अलावा कोई दुकान खुली पायी जाती हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।