
प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा
घटना मे लाखों का हुआ नुकसान, चार गाडियों ने पाया काबू
लीना बनौधा
हरिद्वार। गैस प्लांट चौकी रानीपुर स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर चार पफायर गाडियों ने मौके पर पहुंचकर घण्टों की मशकत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि लाॅकडाउन के दौरान फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था, जिसकारण कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने के कारण शोर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग सहित फैक्ट्री अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे है। प्राप्त जानकारी तड़के गैस प्लांट चौकी रानीपुर क्षेत्र स्थित प्लांट नम्बर 61 स्थित नील इंटरप्राइजेज में अचानक आग लग गयी। जिसकी जानकारी मिलते ही मायापुर फायर बिग्रेड से दो गाडी और सिड़कुल से दो गाडी मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब दो दर्जन बार पानी भरकर लाने के बाद करीब पांच घण्टे की मशकत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा हैं कि लाॅकडाउन के दौरान फैक्ट्री में काम नहीं हा रहा था, लेकिन फैक्ट्री में केवल गार्ड मौजूद था, जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दकमल विभाग को जानकारी दी। बताया जा रहा हैं कि घटना में लाखों के नुकसान होने की बात कही जा रही है। प्रथम दृष्ट्या आग शार्ट सर्किट लगना बताया जा रहा है। दमकल विभाग व फैक्ट्री अधिकारी द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गैस प्लांट चौकी प्रभारी सतेन्द्र नेगी के अनुसार आग करीब दो बजे लगी, जिसकी जानकारी फैक्ट्री में तैनात गार्ड द्वारा दी गयी। जिसपर दमकल विभाग को सूचित किया गया। दकमल की चार गाडियों ने करीब दो दर्जन बार पानी भरकर आने के बाद सुबह 8 बजे आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि फैक्ट्री बंद थी और कोई कर्मी नहीं था।